रोहतक: एकत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के नहीं पुख्ता इंतजाम

0
292
Negligence of employees heavy on ex-servicemen
Negligence of employees heavy on ex-servicemen
रोहतक

देव कालोनी स्थित ईएसएम सीएसडी कैंटीन में कर्मचारियों की लापरवाही पूर्व सैनिकों पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। कोविड 19 के चलते सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई उसकी सरेआम धज्जिया उड़ रही है। कैंटीन पर आने वाले खरीदारों  के लिए कोई थर्मल स्केनिंग की सुविधा नहीं दी जा रही है। वहीं कैंटीन में लगे पंखे भी सफेद हाथी साबित हो रहे है। जिसके चलते खरीदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कैंटीन स्मार्ट कार्ड को रेगुलर करवाने के नाम पर पूर्व सैनिकों को परेशान किया जा रहा है। शिकायत पेटी को भी कैंटीन प्रबंधक सार्वजनिक स्थान पर नहीं लगा रहे । जिस कारण पूर्व सैनिक चाह कर भी कोई शिकायत नहीं कर पा रहे । आलम यह है कि कोई शिकायत नंबर तक कैंटीन प्रबंधक ने डिस्पले नहीं कर रखा है।  इसी कारण कर्मचारियों की मनमानी लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते पूर्व सैनिकों में लगातार आक्रोश पनप रहा है।