आज समाज डिजिटल, रोहतक:
Rohtak News: पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर के बाहर हंगामा हो गया। आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना के चलते न्यायिक हिरासत के बाद जींद की जेल में बंद जुलाना के पप्पी (27) की रविवार रात को पीजीआई रोहतक में मौत हो गई। परिजनों ने सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर जमकर जींद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने पति से मारपीट शुरू कर दी Rohtak News

जुलाना निवासी आशा ने रोते हुए बताया कि 13 अप्रैल को जुलाना पुलिस उसके घर आई। आते ही उसके पति पप्पी से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उठाकर अपने साथ ले गई। इसके बाद रविवार शाम को पुलिस की तरफ से सूचना दी गई कि पप्पी की तबीयत ठीक नहीं है। उसे पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया गया है। तत्काल आ जाएं। उस समय परिवार करनाल गया था, जहां रिश्तेदारी में किसी का देहांत हो गया था। रविवार सुबह फोन गया कि पप्पी ने तो दम तोड़ दिया। दोपहर बाद तक न तो जुलाना पुलिस मौके पर आई और न किसी अधिकारी ने सुध ली। (Rohtak News)

अब मेरी बेटियों और बेटे को कौन पालेगा Rohtak News

सैकड़ों लोगों के बीच आशा ने कहा कि, उसके पति को उठाकर ले जाने वालों को मेरे सामने लेकर आओ। पूछूंगी अब मेरी दो बेटियों व बेटे को कौन पालेगा। कैसे परिवार का गुजारा होगा। इतना कहते ही आशा बेहोश होकर गिर पड़ी। साथ आई महिलाओं ने उसे संभाला। पिता के जाने के बाद मां की बिगड़ी तबीयत देखकर बेटियों का भी बुरा हाल था। काफी देर तक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर के बाहर जुलाना से आए सैकड़ों लोगों ने जींद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।