संजीव कौशिक, Rohtak News : प्रदेश सरकार ने महिलाओं की पुलिस में भर्ती 15 प्रतिशत तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे खेलों में प्रदेश का नाम रोशन करने वाली महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा। यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को मकड़ौली कलां में जजपा की विकास रैली को संबोधित करते हुए कही। दोपहर बाद हुई रैली में उपमुख्यमंत्री पहुंचे, जिसका आयोजन पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष मीना मकड़ौली द्वारा किया गया था।
सरकार फसल के नुकसान की भरपाई के लिए करेगी एप जारी
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को आठ हजार करोड़ रुपये गेहूं का भुगतान किया जा चुका है। फसल को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सरकार शीघ्र एप जारी करेगी। एप पर किसान फसल के नुकसान की फोटो अपलोड कर सकते हैं, जिसके बाद पटवारी जांच करेगा। आपत्ति भी एप पर दर्ज कराई जा सकेगी।
उद्योगों में स्थानीय उद्योगों में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है खरखौदा आईएमटी में मारुति द्वारा निवेश किया जा रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रदेश में सिविल एविएशन को बढ़ावा देने के लिए हिसार में सात हजार एकड़ में एविएशन हब बनाया जा रहा है।
भिवानी में हवाई पट्टी पर 20 जहाज सेवाएं दे रहे हैं। करनाल में पायलट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महेंद्रगढ़ में भी पांच हवाई जहाज उपलब्ध हैं। विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय में 12वीं पास युवाओं को ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
टोल से छुटकारा दिलाने के लिए बाईपास का होगा निर्माण
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मकड़ौली टोल पर आसपास के गांवों को टोल से राहत देने के लिए चमारिया से डेढ़ किमी. बाईपास का निर्माण किया जाएगा। सांपला में चौधरी सर छोटूराम संग्रहालय में विश्राम गृह का निर्माण कराएंगे। सांघी से चिड़ी, जसिया, घिरोड़ आदि गांवों को जाने वाली तीन सड़कों के निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा गांव रिठाल के स्टेडियम में हॉकी की नर्सरी शुरू की जाएगी।
मनरेगा के तहत स्टेडियम में काम कराया जाएगा। इतना ही नहीं, गांव के स्वतंत्रता सेनानी मांगेराम के नाम पर बने प्रवेश द्वार, गांव में नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र तथा आरओ प्लांट का उद्घाटन किया। तदुपरांत रैली में कहा मकड़ौली गांव में कारगिल युद्ध में शहीद के नाम से स्कूल का नाम रखा गया है।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े