संजीव कौशिक, Rohtak News:
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जनस्वास्थ्य विभाग के इंजीनियरों ने ऐलान किया कि यदि वीरवार तक इंजीनियर इन चीफ ने निलंबित जेई को बहाल नहीं किया तो शुक्रवार से पानी सप्लाई और सीवर व्यवस्था ठप कर देंगे।
जनता की परेशानी के अधिकारी होंगे जिम्मेदार
इससे आमजन को होने वाली परेशानी के लिए उच्च अधिकारी जिम्मेदार होेंगे। 30 जून को बारिश के कारण हुए जलभराव पर जूनियर इंजीनियर अजय को निलंबित कर दिया गया था। इसके विरोध में डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले एसडीओ और जूनियर इंजीनियर अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। हड़ताल के छठवें दिन एसोसिएशन को ठेकेदारों का समर्थन मिला तो उन्होंने पानी सप्लाई और सीवर व्यवस्था ठप करने का फैसला लिया।
चंडीगढ़ की बैठक में नहीं मिला संतोषजनक जवाब
एसोसिएशन के जिला प्रधान संदीप गुलिया ने आरोप लगाया कि मंगलवार को चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें संतोषजनक जवाब नहीं मिला था। अजय को बहाल करने में देरी होने से असंतोष बढ़ता जा रहा है। चीफ इंजीनियर प्रदीप पूनिया ने अपनी लापरवाही व कमी को छुपाने के लिए जूनियर इंजीनियर को निलंबित किया है, जो बर्दाश्त नहीं होगा। अफसरों ने जल्द बहाली का आश्वासन दिया था, लेकिन इसमें देरी की जा रही है।
निलंबन वापस लेने पर अड़े
उन्होेंने कहा कि वीरवार तक इंजीनियर इन चीफ असीम खन्ना ने निलंबन आदेश को वापस नहीं लिया तो शुक्रवार से पानी सप्लाई और सीवर सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हड़ताल में पानी सप्लाई और सीवर सफाई का काम कराने वाले ठेकेदार भी शामिल हो गए हैं। ठेकेदारों ने स्पष्ट कहा है कि हम हड़ताली इंजीनियरों के साथ हैं। एसोसिएशन का जो भी फैसला होगा, उसका पालन करेंगे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत