इनरव्हील ब्लूमिंगडेल क्लब का कूलर देना सराहनीय: कुलसचिव

0
364
Water Cooler Gift From The Innerwheel Bloomingdale's Club
Water Cooler Gift From The Innerwheel Bloomingdale's Club

संजीव कौशिक, Rohtak News: पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पीजी गल्र्स हॉस्टल में इनरव्हील ब्लूमिंगडेल कल्ब रोहतक द्वारा बुधवार को एक वाटर कूलर भेंट किया गया। कुलसचिव डॉ.एच.के. अग्रवाल ने रिब्बन काटकर वाटर कूलर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ.एच.के. अग्रवाल ने कहा कि इन्रवहील ब्लूमिंगडेल कल्ब ने यह कूलर दान करके काफी सराहनीय कार्य किया है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि हमें हमेशा ऐसी चीजों का दान करना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिले। चीफ वार्डन डॉ. आदित्य भार्गव ने कहा कि यहां वाटर कूलर के लग जाने से विद्यार्थियों व यहां आने वालों को गर्मी मे ठंडा पानी पीकर काफी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें : हकेवि में योग दिवस की तैयारियां जारी

अपने दादा दीन दयाल बंसल की पुण्य तिथि पर यह दान

सुपरीडेंट सुधीर कत्याल ने पीजीआईएमएस को वाटर कूलर भेंट करने के लिए कल्ब की अध्यक्षा शीतल शर्मा, सचिव प्रीति बंसल, सदस्य साक्षी बंसल का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर वाटर कूलर दान करते हुए साक्षी बंसल ने कहा कि वें अपने दादा जी दीन दयाल बंसल की पुण्य तिथि पर कुछ दान करना चाहती थीं तो सुधीर कत्याल ने उन्हें यह नेक कार्य की सलाह दी तो वें आज यहां यह वाटर कूलर भेंट करने पहुंची हैं। इस अवसर पर कल्ब की अध्यक्षा शीतल शर्मा, सचिव प्रीति बंसल, सदस्य साक्षी बंसल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : सैक्टर 12 स्थित वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले परिवारों को अढ़ाई-अढ़ाई लाख रूपये के लैटर ऑफ इंटेट किये जारी: सुमित सिहाग