(Rohtak News) रोहतक। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रोफेसर (डॉ) एच एल वर्मा ने इंडो यूएस सिविल न्यूक्लियर डील पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने पुस्तक की लेखिका व शोधार्थी सोनिका कादियान और लोक प्रशासन विभाग से सहायक प्रोफेसर डॉ मंजीत कुमार को इस उपलब्धि की बधाई दी। पुस्तक विमोचन के दौरान रजिस्ट्रार डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर डॉ नवीन कपिल, डीन डॉ बी एम यादव, एचओडी डॉ ब्रह्मप्रकाश, डॉ बरुण झा, लॉ विभाग से डॉक्टर माल्या और हर्ष सैनी व विशेष अतिथि डाइट मदीना से डॉक्टर सुनील खोखर व डॉ मनु दहिया मौजूद रहे। कुलपति डॉ एचएल वर्मा ने लेखिका की प्रशंसा करते हुए इस पुस्तक को शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह पुस्तक उपयोगी होगी। लोक प्रशासन विभाग से डॉक्टर मंजीत कुमार ने बताया कि यह पुस्तक विद्यार्थियों को अच्छे अंक के साथ विषय का गहन ज्ञान भी प्रदान करेगी। नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए भी यह काफी उपयोगी होगी।
यह भी पढ़ें: Jind News : हजारों नम आखों ने गर्व के साथ दी शहीद प्रदीप कुमार को दी अंतिम विदाई
यह भी पढ़ें: Ambala News : पैरिस ओलंपिक में शूटर सरबजोत सिंह स्वर्ण पदक जीतकर लौटे इसके लिए हमारी शुभकामनाएं : अनिल विज
यह भी पढ़ें: Jind News : हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत की जाएगी पौधारोपण अभियान की शुरुआत