संजीव कौशिक, Rohtak News:
वैश्य शिक्षण संस्था कालेजियम चुनाव में बैलेट पेपर की तैयारी शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार चुनाव बैलेट पेपर से ही होगा। कालेजियम चुनाव को लेकर 7 जुलाई को कर्मचारियों की रिहर्सल कराई जाएगी। मतदान के लिए चुनाव अधिकारी ने चार भवन भी चिह्नित किए हैं।

88 सीटों के लिए 204 उम्मीदवार मैदान में

10 जुलाई को होने वाले कालेजियम चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी और उनकी टीम की ओर से तमाम तैयारियां की जा रही है। वहीं, 118 मतदाताओं के नाम लिस्ट में होने से पूर्व मैनेजमेंट से जवाब तलब भी किया गया है। उधर, कालेजियम चुनाव प्रत्याशियों ने जीत के लिए एडी-चोटी का जोर लगा दिया है। सभी प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में समीकरण बना रहे हैं। 88 कालेजियम सदस्यों के लिए 204 उम्मीदवार मैदान में है जबकि वैश्य शिक्षण संस्था के 17 वार्डों में पहले ही सर्वसम्मति बन चुकी है।

वैश्य शिक्षण संस्था के कालेजियम सदस्यों के चुनाव में इस बार दो से तीन गुटों में मुख्य मुकाबला होने के आसार बन रहे हैं। जिनमें मनमोहन गोयल ग्रुप व दूसरा नवीन जैन ग्रुप हैं। एक अन्य ग्रुप भी बताया जा रहा है। हालांकि ग्रुप को लेकर स्पष्ट रूप से अभी कोई नहीं बोल रहा है। सभी मिलकर आपसी भाईचारे के साथ चुनाव लड़ने की बातें ही कर रहे हैं। दो व उससे अधिक ग्रुप होने से ज्यादातर वार्डों में चुनावी मुकाबला रोचक होने की संभावना है। हालांकि कालेजियम सदस्यों के लिए चुनाव में कौन किस पर जीत दर्ज करेगा, इसका निर्णय तो 10 जुलाई को आएगा। लेकिन फिलहाल सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं

10 जुलाई को होगा चुनाव

इस संबंध में वैश्य शिक्षण संस्था के चुनाव अधिकारी एमएस श्योराण का कहना है कि वैश्य शिक्षण संस्था के 105 में से अब 88 वार्डों में 204 उम्मीदवारों के चुनाव मुकाबला होना है। 10 जुलाई को होने वाले चुनाव की तैयारियां की जा रही है। चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा। सभी के सहयोग से यह चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन