वैश्य एजुकेशन सोसायटी का चुनाव 28 को

0
503
Vaish Education Society election on 28
Vaish Education Society election on 28
  • प्रधान और उपप्रधान पद पर 2-2 उम्मीदवार, कुल 34 उम्मीदवार मैदान में

संजीव कौशिक, Rohtak News:
हरियाणा के रोहतक में वैश्य एजुकेशन सोसायटी की गवर्निंग बॉडी का 28 अगस्त को चुनाव होना है। इसके लिए प्रत्याशी सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। अब कुल 34 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग्य अजमा रहे हैं। बता दें कि कुल 39 में से 5 प्रत्याशियों सुनील जैन, प्रमोद गुप्ता, विवेक नवल, राजेश गुप्ता व दीपक गोयल ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं और शेष 34 चुनाव मैदान में हैं।

ये लोग आजमा रहे किस्मत

निर्वाचन अधिकारी डॉ. एमएस श्योराण ने बताया कि अब गवर्निंग बॉडी के 5 पदों के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है। प्रधान पद के लिए नवीन जैन तथा विकास गोयल, उप प्रधान पद के लिए दीपक जिंदल तथा संजय सिंगल, सह सचिव पद के लिए मनीष जैन व श्याम लाल गर्ग के बीच टक्कर होगी। जबकि महासचिव पद के लिए राजेन्द्र बंसल, विजय गुप्ता व विवेक गोयल तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए चन्द्र गर्ग, पवन कुमार मित्तल व शंकर लाल गर्ग के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

16 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 22 मैदान में

कार्यकारिणी के लिए 16 सदस्य चुने जाने हैं। जिनके लिए कुल 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अनिल बंसल, अरूण कुमार आर्य, भारत भूषण जिन्दल, दीपक प्रकाश, ज्ञान प्रकाश गर्ग, ईश्वर चन्द गुप्ता, मनोज कुमार, नितिन गुप्ता, नितिन तायल, प्रमोद बंसल, प्रमोद गर्ग, राधेश्याम गुप्ता, राधेश्याम गर्ग, राहुल जैन मित्तल, राजेश नवल, संत कुमार बिन्दल, संजय कुमार, सुभाष गुप्ता, सन्नी गोयल, विकास बंसल, विनय गर्ग, व विकास गोयल ने नामांकन दाखिल किया।

22 को चुनाव चिह्न होंगे आवंटित

निर्वाचन अधिकारी डॉ. एमएस श्योराण ने बताया कि वैश्य एजुकेशन सोसायटी के प्रशासक डॉ. वीरेंद्र सिंधु के निर्देशन में चुनाव करवाया जा रहा है। निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए प्रशासन से मदद ली जाएगी। साथ ही पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी। सरकार की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में चुनाव होगा। वहीं 22 अगस्त को चुनाव चिह्न आंवटित किए जाएंगे।