भारत विकास परिषद के तिरंगा उत्सव में थिरके बच्चे

0
321
Children danced in the tricolor festival of India Development Council
Children danced in the tricolor festival of India Development Council

संजीव कौशिक, Rohtak News:
भारत विकास परिषद रोहतक शाखा की ओर से खुशबू गार्ड में तिरंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय बंदरगाह शिपिंग जल मार्ग और आयुष मंत्री सवार्नंद सोनेवाल उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।

मार्च पास्ट कर अभियान का आगाज

Children danced in the tricolor festival of India Development Council
Children danced in the tricolor festival of India Development Council

शाखा के सदस्यों ने तिरंगा मार्च पास्ट कर हर घर तिरंगे का आगाज किया। मुख्य अतिथि सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगे की मुहिम शुरू है। अब तिरंगा खास से आम लोगों के बीच पहुंच चुका है। हमें मिलकर हर घर तिरंगा लहराना होगा। इस मौके पर शाखा सदस्यों द्वारा अनेक धार्मिक और देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पूरा पंडाल तिरंगे थीम पर आधारित था। इस मौके पर तिरंगा परिवार के विजेता आशीष गुप्ता व आदीश जैन को मुख्य अतिथि ने तिरंगा देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन सीमा शर्मा ने किया।

मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट

Children danced in the tricolor festival of India Development Council
Children danced in the tricolor festival of India Development Council

शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन शाखा सचिव विक्रांत शर्मा और शाखा महिला संयोजिका नीलम सहगल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक सीमा शर्मा, रंजना गोयल, दिनेश बिंदल, गणपत राय गोयल ,मंजू बिंदल, अशोक गुप्ता ने सभी मेहमानों को तिरंगा भेंट कर मुहिम से जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर सांसद अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, पूर्व विधायक सरिता नारायण, मेयर रेनू डाबला के अलावा काफी संख्या में शाखा सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच

  • TAGS
  • No tags found for this post.