महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय 13 अगस्त को हर घर तिरंगा पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन करेगा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जाने वाले इस विशेष कार्यक्रम में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ओ.पी. यादव मुख्य अतिथि होंगे। हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
कार्यक्रम राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को समर्पित रहेगा
विश्वविद्यालय के डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को समर्पित रहेगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मी, विद्यार्थी, एनएसएस वालंटियर्स, यूथ रेड क्रॉस वालंटियर्स, एनसीसी कैडेट्स शामिल होंगे। कार्यक्रम के तहत विवि परिसर में तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी।
प्रो. राजकुमार ने बताया कि यह विशेष कार्यक्रम प्रात: 9.30 बजे से विश्वविद्यालय खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय समुदाय से इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया।