(Rohtak News) रोहतक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पौधा मां के नाम योजना कार्यक्रम के अंतर्गत बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में हवन यज्ञ कर पौधारोपण किया गया। जिसके अंतर्गत 100 से अधिक पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री फनीन्द्र नाथ शर्मा रहे। कार्यक्रम डॉ मन्नू कुंडू के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री फनीन्द्र नाथ शर्मा ने पौधारोपण कर कहा कि यह बहुत ही प्रेरणादायक और महत्वपूर्ण पहल है कि हरियाणा प्रदेश में प्रधानमंत्री की प्रेरणा से एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत इतने सारे पेड़ लगाए जा रहे है।

जो भी नागरिक इस अभियान में शामिल होंगे, वे अपनी माता की स्मृति को सदा याद रखेंगे। पेड़ों के माध्यम से हम न केवल अपने जीवन को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि वे वातावरण के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। कोविड-19 के समय जब हमने साफ हवा की अहमियत को महसूस किया, तब पेड़ों का महत्व और भी स्पष्ट हो गया।

बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में एक पौधा मां के नाम योजना कार्यक्रम के तहत हवन करके शुरू किया गया पौधारोपण कार्यक्रम

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) एच एल वर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाने और उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी लेना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पौधा मां के नाम योजना कार्यक्रम हमारे पर्यावरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के रजिस्टार मनोज कुमार, डीन नवीन कुमार, सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आदित्य बत्रा, एमडीयू विश्वविद्यालय से प्रोफेसर कुलताज सिंह, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री रमा बल्हारा, सौरभ, सन्नी नारा विशेष रूप से उपस्थित रहे।