Rohtak News जनता की सेवा के लिए बडा नेता नहीं इंसान होना जरूरी : लवली   

0
192
रोहतक। आप के प्रदेश सहसचिव लवलीन टुटेजा लवली ने बदलाव मुहिम के तहत रोहतक की शिवाजी कालोनी मार्केट के व्यापारियों से डोर टू डोर मुलाकात की व उनकी समस्याएं जानी। लवली ने कहा व्यापारियो ने सुरक्षा व सफाई को लेकर  काफी खामियां बताईं। व्यापारी वर्ग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रदेश का व्यापारी व आमजान अब इन नेताओं के झूठे वायदों से तंग आ गई है। सत्ता की कुर्सी मिलते ही यह लोग जनता का दर्द तकलीफ भूल जाते हैं। इस बार जनता बडे नेताओं को नही ऐसे इंसान को चुनेगी जो जनता की दर्द को समझ सके। इस अवसर पर प्रमोद कतयाल, किशन हुड्डा, मनीषा सुहाग, मनुदेव दहिया, अंकित कपूर, मोहित खन्ना, सुरेश हुड्डा, आजाद सिह ,पंकज परूथी, गौरव शर्मा, आशीष निझावन, करण मककड, रितेश सिंह पुरिया आदि उपस्थित रहे।
  • TAGS
  • No tags found for this post.