संत कबीर दास जयंती के समारोह के लिए सुरक्षा के किए गए पुख्ता प्रबंध

0
392
Tight Security Arrangements for Sant Kabir Das Jayanti
Tight Security Arrangements for Sant Kabir Das Jayanti
संजीव कौशिक, Rohtak News:
जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने 12 जून को प्रात: 10 बजे स्थानीय नई अनाज मंडी परिसर में संत कबीर दास जयंती के उपलक्ष में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के दृष्टिगत आदेश जारी किये है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस समारोह के मुख्यातिथि होंगे।

जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने नियुक्त किये ड्यूटी मैजिस्ट्रेट

समारोह स्थल पर विभिन्न प्रबंधों के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए है तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेवारियां तय की गई है। समारोह स्थल एवं पार्किंग को रैड जॉन घोषित करते हुए किसी भी प्रकार के मानवरहित एरियल व्हीकल जैसे ड्रोन इत्यादि पर पाबंदी लगाई गई है।

राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे मुख्यातिथि

जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरा कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा प्रबंधों के लिए पुलिस अधीक्षक ऑवर ऑल इंचार्ज होंगे तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 की हिदायतों एवं सामाजिक दूरी के नियम की पालना सुनिश्चित करेंगे। संत कबीर जयंती के राज्य स्तरीय समारोह के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल को ऑवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

नई अनाज मंडी में आज आयोजित होगा समारोह

रोहतक के उपमंडलाधीश राकेश कुमार को नई अनाज मंडी में कार्यक्रम के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, रोहतक सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक दलबीर सिंह को नई अनाज मंडी में बनाये गए लंगर पंडाल के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी श्वेता सुहाग को समारोह के मुख्य मंच के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह को मंच के दाये तरफ के पंडाल के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जो पेयजल के प्रबंधों की निगरानी करेंगे। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरबीर सिंह को बाई तरफ के पंडाल के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत रोहतक के तहसीलदार जिवेंद्र मलिक को सर्किट हाऊस/कैनाल रैस्ट हाऊस के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, सांपला के तहसीलदार गुलाब सिंह को श्री बाबा मस्तनाथ इंजीनियरिंग कॉलेज के हैलीपेड के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, रोहतक के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल को मुख्यमंत्री के काफिले के साथ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित को पर्किंग स्थल के लिए ड्यूटी मैजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है।

अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेवारियां

कैप्टन मनोज कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत सिविल सर्जन को मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के दौरान सभी आवश्यक चिकित्सकीय प्रबंध करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। नगर निगम आयुक्त द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवश्यकतानुसार अग्निश्मन वाहन उपलब्ध करवाये जायेंगे। परिवहन महाप्रंधक द्वारा रिकवरी वाहन उपलब्ध करवाये जायेंगे।
लोक निर्माण विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा नगर निगम द्वारा क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत व पेंट इत्यादि करवाया जायेगा। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा समारोह स्थल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य मंच, लंगर स्थल तथा हैलीपेड पर अस्थाई शौचालय की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के दौरान पीजीआईएमएस को डेजिगनेटिड हॉस्पिटल बनाया गया है।

समारोह स्थल व पार्किंग स्थल को घोषित किया गया रैड जॉन

जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार द्वारा अपराध प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत स्थानीय सम्पूर्ण अनाज मंडी एवं संत कबीर दास जयंती के राज्य स्तरीय समारोह स्थल पर मानवरहित एरियल व्हीकल जैसे ड्रोन इत्यादि उड़ाने पर पाबंदी लगान के आदेश जारी किये है तथा सम्पूर्ण अनाज मंडी एवं समारोह के पार्किंग स्थल को रैड जॉन घोषित किया गया है अर्थात इस जॉन में किसी भी ड्रोन को उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जायेगी। आदेश की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी।