Rohtak News : फिल्म दो पत्ती का होगा सामाजिक बहिष्कार : हुड्डा खाप पंचायत

0
117
There will be social boycott of the film Do Patti Hooda Khap Panchayat
  • केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार को चेतावनी, मामले मे हो तुरंत कार्रवाई

(Rohtak News) रोहतक। फिल्म ‘दो-पत्ती’ और सरकार के विभिन्न प्लेटफार्मों से जाट समाज और किसी खाप विशेष के विरुद्ध जो दुष्प्रचार किया जा रहा है, पूरे हरियाणा में जाट और गैर जाट का जो जहर घोला जा रहा है, इस विषय पर आज दिनांक 10 नवम्बर 2024 को हुड्डा खाप के समस्त 45 गाँवों की महापंचायत का आयोजन हुडडा खाप के चबूतरे बसंतपुर में किया गया पंचायत में सभी गणमान्यों के विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से पाँच महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये पहले निर्णय लिया गया कि ‘दो पत्ती’ फिल्म के निर्माता, निर्देशक व अभिनेता तथा इस फिल्म को प्रसारित करने वाले ओ.टी.टी.(OTT) प्लेटफार्म ‘नेटफ्लिक्स’(NETFLIX) के विरुद्ध तुरंत कानूनी करवाई की जाएगी और जब तक ये सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे और हुड्डा गोत्र को बदनाम करने वाले शब्द को अपनी फिल्म के संवाद से नहीं हटाएँगे तब तक इन सभी का सार्वजनिक बहिष्कार किया जाता है

दूसरे निर्णय के अनुसार हुड्डा खाप की तरफ से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को पत्र भेजा जाएगा कि वे इस संबंध में उचित करवाई करें अन्यथा न केवल हुड्डा खाप अपितु समस्त जाट समाज कोई ठोस कदम उठाने को बाध्य हो जाएगा अपने निर्णय में खाप ने केन्द्रीय एवं राज्य सरकार को यह भी चेतावनी दी जाती है कि वे जाट समाज या किसी खाप विशेष के विरूद्ध विभिन्न प्लेटफार्मों से सभी तरह के दुष्प्रचार पर तुरंत लगाम लगाए अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे खाप के तीसरे निर्णय के अनुसार यह मामला क्षेत्रीय सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और विधायक एवं भूतपूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के ध्यान में भी लाया जाएगा ताकि सांसद केन्द्रीय स्तर पर एवं विधायक राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाकर हुड्डा खाप के विरूद्ध प्रयोग किए गए हुड्डाज़ (Hooda’s) शब्द को फिल्म से तुरंत हटवाने की करवाई करें को बाध्य करें खाप के चौथें निर्णय में हुड्‌डा खाप के चबूतरे से सरकार को चेताया गया है कि हरियाणा में 36 जात का भाईचारा सदियों से बहुत ही सौहार्दपूर्ण चला आ रहा है,

इसमें रोटी-बेटी का रिश्ता है इसे कोई तोड़ नहीं सकता जाट समाज हमेशा 36 जात के भाईचारे के साथ खड़ा रहता है वहीं पाँचवें निर्णय के अनुसार एक 6 सदस्य उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है जो इस संबंध में तुरंत आवश्यक करवाई हेतु आगामी रणनीति पर कार्रवाई करेगी जिस में ओमप्रकाश हुड्डा (प्रधान हुड्डा खाप), कृष्ण लाल हुड्डा (महासचिव हुड्डा खाप), सुरेन्द्र सिंह हुड्डा (सामाजिक कार्यकर्ता ), मुकेश हुड्डा घुसकानी, कृष्ण बखेता और कुलदीप गंगाना शामिल हैं । वहीं सतीश हुड्डा पूर्व उप महाधिवक्ता को भी कमेटी को कानूनी सहयोग करने हेतु नामित किया जाता है खाप पंचायत ने चेतावनी दी है कि यदि एक महीने में इस मामले में कोई वांछित करवाई नहीं हुई तो समाज की एक बड़ी बैठक बुलाकर कोई कठोर निर्णय लिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी I

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सांसद नवीन जिन्दल ने कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को मोबाइल मेडिकल युनिट की सुविधा चलाई

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने किया कार्यालयों का निरीक्षण