संजीव कौशिक, Rohtak News:
जिले में चोरी की वारदातों में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले साल के पहले पांच माह की तुलना में यह डेढ़ गुना तक बढ़ गई है। वर्ष 2021 के पहले पांच माह में जहां चोरी के 132 केस दर्ज किए थे। वहीं इतने ही समय में 2022 में 201 केस दर्ज हो चुके हैं।

शहर के दो थाना क्षेत्र सिटी और सिविल लाइन में तो मामलों में तीन गुना का इजाफा हो चुका है। सिटी थाने में जहां विगत वर्ष पहले पांच माह में सिर्फ 5 मामले आए थे। वहीं इस साल 16 मामले आ चुके हैं। वहीं सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 3 की तुलना में 17 मामले दर्ज हो चुके हैं। चोर ऐसे घरों को ज्यादा निशाना बना रहे हैं जहां घर से लोग न हो।

मसलन घर में ताला लगा हो। हालांकि इन पांच माह में रोहतक पुलिस ने चोरी की वारदातों में शामिल रहे कुल 79 चोरों को भी गिरफ्तार किया है। इसके बाद भी वारदातों में कमी नहीं आ रही है। रोजाना शहर के प्रमुख थानों में चोरी की एक से दो वारदातें दर्ज की जा रही हैं।

नशे के लिए हो रही चोरियां: एसपी

इस संबंध में एसपी उदय सिंह मीना का कहना है कि चोरी की वारदातें बढ़ी हैं। हालांकि इस तरह के मामलों में लगतार आरोपी गिरफ्तार किए जा रहे हैं। जांच में सामने आ रहा है कि ज्यादातर अपराधी नशे की लत के चलते इसकी पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। विगत साल की तुलना में चोरी की वारदात बढ़ने के पीछे एक कारण यह भी है कि विगत साल कोविड के चलते ज्यादतर समय लोग घरों में रहे। इस दौरान चोरी की कम वारदातें हुईं। हालांकि चोरी की किसी भी वारदात को जिला पुलिस बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसलिए जेल से जमानत व सजा काटकर लौट रहे अपरधियों पर भी नजर रखी जा रही है।