• एनिमेशन इंडस्ट्री में रोजगार की अपार संभावनाएं
संजीव कौशिक, Rohtak News:
एनिमेशन की दुनिया में मौजूद कैरियर की अपार संभावनाओं की कड़ी में पीएलसी सुपवा के एनीमेशन के दो छात्रों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बैचलर्स ऑफ विजुअल आर्ट (एनिमेशन) के दो छात्रों साहिल भारद्वाज और अंकित को यूएसए बेस्ड एनीमेशन कंपनी डीएनए ब्लॉक द्वारा क्रमश 28 लाख और 24 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर चुना गया है।
पीएलसी सुपवा के एनीमेशन प्रवक्ता जगसीर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों छात्रों ने संस्थान से बैचलर्स ऑफ विजुअल आर्ट (एनिमेशन) की पढ़ाई की है। इनमें से अंकित का चयन तो अंतिम वर्ष का परिणाम आने से पहले ही हो गया है। उन्होंने कहा कि संस्थान से एनिमेशन की पढ़ाई कर चुके अन्य विद्यार्थी भी विभिन्न कंपनियों में काफी अच्छे पैकेज पर कार्यरत हैं।