Rohtak News : सरकार किसान व आढ़तियों के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही है : बजरंग गर्ग

0
68
The government is playing portal-portal with farmers and commission agents: Bajrang Garg
(Rohtak News ) रोहतक। व्यापारी प्रतिनिधियों कि आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग की अध्यक्ष में हुई। जिसमें व्यापारियों ने व्यापार करने में आ रही समस्याओं के बारे में बजरंग गर्ग को अवगत कराया। बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर करोड़ों रुपए घोटाला हुआ है जबकि सरकार ने जयपुर की याशी कंपनी को प्रॉपर्टी आईडी बनाने का पहले ठेका 18 करोड़ 11 लाख रुपए में दिया था जबकि कंपनी द्वारा 95 प्रतिशत प्रॉपर्टी की लगभग सर्वे गलत की गई उसके बावजूद भी सरकार ने प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाली कंपनी को लगभग 57 करोड रुपए का भुगतान कर दिया गया जबकि प्रदेश की जनता अपनी प्रॉपर्टी ठीक करवाने के लिए 2 साल से नगर निगम में धक्के खा रही है।

पोर्टल के कारण प्रदेश का किसान व आढ़ती बेहद दुखी

बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उनसे पैसे की रिकवरी करनी चाहिए। श्री गर्ग ने कहा कि सरकार किसान व आढ़ती के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही है जबकि सरकार का पोर्टल काम करता नहीं है। पोर्टल के कारण प्रदेश का किसान व आढ़ती बेहद दुखी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश में अनाप-शनाप टैक्स होने के कारण लगातार व्यापार व उद्योग ठप्प होते जा रहे हैं। जिसके कारण लगातार हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ रही है। हरियाणा में बेरोजगारी के कारण युवा पीढ़ी लगातार नशे की दल-दल में धस्ती जा रही है। जिसके कारण प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधी हरियाणा में खुले आम लूटपाट, फिरौती, अपहरण व हत्याओं की वारदातें कर रहे हैं। हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है। हरियाणा अपराध व बेरोजगारी के मामले में आज अव्वल स्थान पर है। जिसके कारण व्यापारी, उद्योगपति, आम जनता व महिलाएं तक सुरक्षित नहीं है। सरकार को अपराधियों के पक्का चीरा लगाने की जरूरत है।

सबसे बड़ा मुद्दा व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा का

पिछली सरकार ने 2005 में हरियाणा में अपराध खत्म करने के लिए अपराधियों का पक्का प्रबंध किया था, उस समय अपराधियों को पकड़ कर जेलों में भेजा गया और काफी अपराधी हरियाणा से पलायन कर गए थे। आज हरियाणा में सबसे बड़ा मुद्दा व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा का है। सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारियों का राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को पानीपत के आर्य कॉलेज में होगा। जिसमें सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदय भान व युवा सांसद दिपेन्द्र हुड्डा करेंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव रमेश खुराना, महम व्यापार मंडल प्रधान जोगिंदर गोतरा, सरंक्षक सोमनाथ गोतरा, नगर परिषद बॉबी, महामंत्री राजकुमार लंबा, सलाहकार प्रहलाद राय, तेजंेद्र ढींगरा व सुशील गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील सिंगला आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।