Rohtak News : रामलीला स्थल पर की श्री हनुमान जी की ध्वजा फहराई व हनुमान जी के चालीसा का पाठ सभी ने सिमरन किया

0
156
The flag of Shri Hanuman ji

(Rohtak News) रोहतक। श्रीराम लीला उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित पुरानी आई.टी.आई ग्राऊंड सरकुलर रोड पर स्थित रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेला 2 अक्टूबर को शुरू होने वाली रामलीला की तैयारियों जोरी पर चल रही है। यह कार्यक्रम रामलीला उत्सव कमेटी के मुख्य संरक्षक राजेश जैन के निर्देशन में किया जा रहा है। रामलीला के आयोजन को लेकर सभी तैयारिया लगभग पूरी होने को है।

मीडिया प्रवक्ता राजीव जैन ने बताया आज पुरानी आई.टी.आई ग्राऊंड के प्रांगण में सानिध्य महामण्डलेश्वर महाराज कपिल पुरी जी, महामण्डलेश्वर बाबा कर्णपुरी जी, श्रीराम लीला उत्सव कमेटी के प्रधान सुभाष तायल, समाज सेवी राजीव जैन की अध्यक्षता में सभी सदस्यों ने श्री हनुमान जी की ध्वजा फहराई व हनुमान जी के चालीसा का पाठ सभी ने सिमरन किया और जय हनुमान जी व श्री राम जी के जयकारे से सारा पंडाल गूंज उठा। इसमें श्रीराम लीला उत्सव कमेटी के प्रधान सुभाष तायल व पदाधिकारी, सदस्यगण एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

श्री राम लीला उत्सव कमेटी (रजि.) रोहतक के द्वारा पुरानी आईटीआई ग्राउण्ड में दिनाँक 2 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से प्रभु इच्छा तक एक शाम संवारे के नाम का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रसिद्ध भजन सम्राट अंजलि दिवेदी(नाथ नगरी बरेली), चिराग जांगडा ,गौतम सिंगला और शुभम जैन अपने मधुर भजनों से खाटु श्याम बाबा की अमृत वर्षा करेगे तथा बाबा का मनमोहक सिंगार बंगलौर से लाए गए विभिन्न रंगों के फूलों से किया जायेगा। सारा परिसर फूलों की महक से सुगंधित होगा। इस महोत्सव में छप्पन भोग, पान का प्रसाद, फल फ्रूट और पंच मेवा का भोग बाबा को अर्पित किया जायेगा और कन्नौज से लाए गए इत्र की वर्षा श्याम भक्तों पर की जायगी। आप सभी श्याम भक्त सपरिवार इस अमृत महोत्सव में सादर आमंत्रित है।

इस अवसर पर प्रधान सुभाष तायल, शंकर लाल मित्तल, जयभगवान ऐरन, रमेश रोहिल्ला, विपीन गोयल, गुलशन निझावन, वरूण सिंगल, मनोज जिंदल, मीडिया प्रभारी राजीव जैन, सुरेन्द्र बल्ली, अनिल बंसल, रामकुमार पंचाल, अमित गुप्ता, सन्नी निझावन, शीतल, अंकित गर्ग, योगेश अरोड़ा, वरूण शर्मा, नरेश शर्मा, राजन गुप्ता, सुशील मंगला, दिनेश तायल, प्रेम गर्ग, संदीप गुप्ता, मनीष जैन, विकास कंसल, उमा गोयल, संतोष, मनोज जिंदल आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ