संजीव कौशिक, Rohtak News:
हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन के आह्वान पर जाट कॉलेज टीचर एसोसिएशन ने मांगों के लिए कॉलेज में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सांकेतिक धरना दिया। हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन के प्रधान दयानंद मलिक ने बताया कि अपनी मांगों के लिए सहायता प्राप्त कॉलेजों के शिक्षकों ने आज दो घंटे के लिए काले बिल्ले लगाकर धरना दिया।

मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को ज्ञापन

उन्होंने बताया कि विभिन्न मांगों के लिए मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजा भेजा। इस पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया। डॉ. मलिक ने बताया कि एक जनवरी 2006 से नियुक्त शिक्षकों को ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान नहीं किया गया और कोरोना काल में 6 शिक्षक साथी का देहांत होने के बाद उन्हें भी इसका भुगतान आज तक नहीं मिला है। एनपीएस स्कीम के तहत शिक्षकों को 10 से 14 प्रतिशत हरियाणा सरकार द्वारा जारी 4 प्रतिशत का भुगतान भी नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि सरकार से सहायता प्राप्त कॉलेजों के शिक्षकों को एक अगस्त 2019 से 7वें वेतन आयोग के अनुसार मकान किराया भत्ता का लाभ नहीं दिया। छठे पे कमीशन के अनुसार मकान किराया भत्ता का लाभ दिया जा रहा है। उन्हें किसी भी प्रकार की चिकित्सा भत्ता सहायता का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है जो कि वित्त विभाग में आज तक लंबित है।

चिकित्सा सहायता मिलने की उम्मीद

डॉ. मलिक ने बताया कि 8 जून 2022 को चिकित्सा सहायता के बारे में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कल अंबाला में हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मिलने के लिए समय दिया है। उन्हें उम्मीद है कि उनकी इस मांग को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ग्रेच्युटी, पेंशन व लीव एनकैशमेंट के बिलों के लिए पंचकूला जाना पड़ता है। यदि इसे ऑनलाईन डिजीटल मोड पर कर दिया जाए तो उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़ेगा। कॉलेज में दिए गए सांकेतिक धरने में एसोसिएशन के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल