सुपर शक्ति कंपनी पर घटिया सरिया बेचने के आरोप

0
388
Super Shakti Company Accused of Selling Substandard Bars
Super Shakti Company Accused of Selling Substandard Bars

आज समाज डिजिटल, Rohtak News:
प्राइवेट कंपनियां घटिया उत्पादों के जरिए आम व्यक्ति के जीवन के साथ खिलवाड़ करती हैं। सुपर शक्ति इस्पात कंपनी की ओर से घटिया और अंडर वेट सरिया बेचे जाने के आरोप पत्रकार में प्रवीण कुमार ने लगाए।
प्रवीण कुमार ने कहा कि सुपर शक्ति कंपनी उच्च गुणवत्ता का सरिया बताकर घटिया किस्म का सरिया मार्केट में बेच रही है।

कई जिलों में नहीं बिकता ये सरिया

इस कंपनी के झूठे दावों का शिकार होते हुए उन्होंने इस कंपनी का सरिया अपना घर बनाने के लिए खरीद लिया, लेकिन सरिया में ऐसी कमी मिली जो आज तक किसी सरिया में देखी नहीं गई। सरिया में स्ट्रेंथ नाम की कोई चीज नहीं थी और वह बीच-बीच से टूट रहा था। जब इस बारे में सरिया को सरकार की ओर से लैब में सैंपल भेजकर चेक करवाया। लैब की रिपोर्ट में आया कि यह सरिया केमिकल और फिजिकल रूप से फेल है। प्रवीण कुमार ने कहा कि सुपर शक्ति सरिया सिरसा, बल्लभगढ़, गुरुग्राम और झज्जर में भी फेल हो चुका है।

लैब की जांच में सैंपल फेल

जब लैब में जांच करने वालों से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि इस सरिया के केमिकल में सल्फर और फास्फोरस की मात्रा ज्यादा है। ये दोनों केमिकल लोहे के लिए जहर का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि जब इस बारे में सरिया बेचने वाले दुकानदार से संपर्क किया तो उन्होंने कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया। इसके लिए इसकी शिकायत सीएम विंडो पर की गई है। पत्रकार वार्ता के दौरान अमित कुमार और राजेश नैन भी उनके साथ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.