आज समाज डिजिटल, Rohtak News:
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा लवली ने प्रदेश सरकार पर नौजवानो के हक को बेचने के आरोप लगाए। लवली ने कहा प्रदेश की खट्टर सरकार लगातार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। पहले एचपीएससी के माध्यम से प्रदेश के सक्षम युवाओं के रोजगार बेचने का मामला सामने आया था। अब राज्य सरकार की फार्मेसी काउंसिल के अंतर्गत करोड़ों के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया।
फार्मेसी सर्टिफिकेट के मामले में रिश्वत का आरोप
मनोहर सरकार ने न केवल धनेश कुमार की चेयरमैन पद पर नियुक्ति की, बल्कि फार्मेसी काउंसिल एक्ट में परिवर्तन कर सर्टिफिकेट जारी करने की सारी शक्ति धनेश कुमार को दी गई। धनेश कुमार की ओर से अपने कार्यकाल में लगभग 10 हजार सर्टिफिकेट जारी किए। इसकी एवज में करोड़ों की रिश्वत के तौर पर उन नौजवान बच्चों से ली गई, जो रोजगार का सपना पाल रहे थे। इतने बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देने के बाद जब विजीलेंस ब्यूरो ने मामला दर्ज किया तो उन्हें गिरफ्तारी से बचाया गया।
ढिंढोरा ईमानदारी का अब खुल रही पोल
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जब उनकी बर्खास्तगी की फाइल सीएम को भेजी तो उनकी बर्खास्तगी को सीएम कार्यालय में लटकाया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि धनेश कुमार और उनके साथी सरकार वह मुख्यमंत्री के संरक्षण से भ्रष्टाचार कर प्रदेश के नौजवानों की जरूरत को नजरअंदाज कर प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे थे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा सरकार पर यह कहावत फिट बैठती है कि मुंह में राम बगल में छूरी। ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार की आय दिन भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है। अब तो फैसला जनता की अदालत में होगा।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर राम रतन हुड्डा, करन सिंह धनखड़, शीतल सिक्का, मनीषा सुहाग, पंकज शर्मा, सतीश आर्य, पारस मल्होत्रा, कृष्ण हुड्डा, जतिन जुनेजा, मोहित गिल, जयप्रकाश, भारत भूषण और सुरेश हुड्डा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत