युवक से ठगे छह लाख रुपये, बोले- काल की तो मार देंगे

0
277
Cheating in the Name of Paying Electricity Bill in Rohtak
Cheating in the Name of Paying Electricity Bill in Rohtak

संजीव कौशिक, Rohtak News:
सेक्टर-दो निवासी युवक के साथ बाइक बोट फर्जीवाड़ा किया है। पीड़ित ने सीएम विडो पर शिकायत देकर मामला दर्ज कराया। पीड़ित की शिकायत को पुलिस उसे केस नोएडा ट्रांसफर करवाने की बात कह रही है। इसके चलते पीड़ित परेशान है।

कंपनी खाते में 21 हजार जमा कराने को कहा

सेक्टर-2 निवासी युवक अमित अहलावत ने बताया कि 20 नवंबर 2018 को उसके पास वाट्सएप पर किसी कपिल नाम के लड़के का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को गर्वित इनोवेटिव प्रोमोटर्स लिमिटेड कंपनी से जुड़ा हुआ बताया। उन्होंने कहा कि एक बार अगर वो स्कीम समझ लेंगे तो उनके पास हर महीने घर बैठे 94 हजार रुपये आ जाएंगे। जब उसने उनसे जानकारी ली तो बताया गया कि छह लाख 21 हजार रुपये अगर वे कंपनी के खाते में डालते हैं तो वे दस ई-बाइक खरीदकर खुद चलवाएंगे। इसका किराया 94 हजार रुपये हर महीने उसके खाते में आता रहेगा।

पूछने पर बताया 6 महीने लगेंगे रुपये आने में

उसने उक्त कंपनी के खाते में ये पैसे भेज दिए। जनवरी 2019 में उसने पूछा कि उसके खाते में रुपये नहीं आए तो उन्होंने कहा कि कंपनी ने आपकी ईबाइक बुक करवा दी हैं। इसमें छह-सात माह लग जाते हैं। आपकी राशि छह-सात माह बाद आनी शुरू हो जाएगी। उसके बाद कहा कि संपर्क किया तो कहा गया कि कोरोना चल रहा है, उसके बाद शुरू हो जाएगी। जब बार-बार काल किया तो उन्होंने कहा कि उसके पैसे वे नहीं देंगे और अगर दोबारा काल किया तो हरियाणा आकर उसे मार देंगे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.