Firing In Rohtak: गुरुद्वारे में मारी युवक को गोली, चल रहा था धार्मिक कार्यक्रम, कहासुनी में बढ़ा विवाद

0
384
Shot in Rohtak's Gurdwara
Shot in Rohtak's Gurdwara
संजीव कौशिक, Rohtak News:
हरियाणा के रोहतक में माता दरवाजा के नजदीक गुरुद्वारा बंगला साहिब में बुधवार रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने 23 साल के युवक विक्की को कमर में गोली मार दी। घायल को पीजीआई में दाखिल कराया गया है। गोकर्ण चौकी प्रभारी एसआई सोनू ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे सूचना मिली कि माता दरवाजा के नजदीक बंगला साहिब गुरुद्वारे के अंदर फायरिंग हुई है।

लोगों से कहासुनी में गोली मार दी

पुलिस मौके पर पहुंची, जहां प्रारंभिक जांच में पता चला कि रात करीब साढ़े 10 बजे गुरुद्वारे के अंदर धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच करतारपुरा से आए युवकों की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि मामला बढ़ने पर करतारपुरा से आए युवकों ने विक्की नाम के युवक को कमर में गोली मार दी

निगम पार्षद बोले, कानून व्यवस्था बनाए पुलिस

वार्ड नंबर 4 से निगम पार्षद पप्पन गुलिया का कहना है कि गुरुद्वारे में हुई घटना चिंताजनक है। पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाने चाहिए। साथ ही कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।गुरुद्वारे में फायरिंग की सूचना मिली है। घायल के बयान दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।