(Rohtak News) रोहतक। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक आगामी 11 और 12 जुलाई को विज्ञान संकाय में यूजी और पीजी में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजित कर रहा है। छात्रवृत्ति, परीक्षा कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले कुल उम्मीदवारों में से पहले 10 प्रतिशत को दी जाएगी और छात्रवृत्ति फीस का 25 प्रतिशत होगी। छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। यह परीक्षा 11 से 12 बजे तक विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय ब्लॉक नंबर-छ: में होगी। इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय में आकर या फिर वेबसाईट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते है। यह जानकारी कुलपति प्रोफेसर (डॉ) एच एल वर्मा ने दी।
कुलपति प्रोफेसर वर्मा ने बताया कि बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को विज्ञान शिक्षा के प्रति मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने तथा उच्च स्तर तक उनकी विज्ञान शिक्षा जारी रखने में सहायता के तौर पर छात्रवृत्ति दी जा ही है। विश्वविद्यालय द्वारा में छात्रवृत्ति के लिए जो विषय शामिल किए गए है उनमें बी.एससी. में लाइफ साइंस, फिजिकल साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, होम साइंस व एम.एससी. में बॉटनी, केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, जूलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स और होम साइंस है।
यह भी पढ़ें: Jind News : हजारों नम आखों ने गर्व के साथ दी शहीद प्रदीप कुमार को दी अंतिम विदाई
यह भी पढ़ें: Ambala News : पैरिस ओलंपिक में शूटर सरबजोत सिंह स्वर्ण पदक जीतकर लौटे इसके लिए हमारी शुभकामनाएं : अनिल विज
यह भी पढ़ें: Jind News : हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत की जाएगी पौधारोपण अभियान की शुरुआत