बैंक की ब्रांच खोलने के नाम 3.10 लाख रुपये ठगे

0
277
Cheating in the Name of Paying Electricity Bill in Rohtak
Cheating in the Name of Paying Electricity Bill in Rohtak

संजीव कौशिक, Rohtak News:
शहर के सुखपुरा चौक के नजदीक एसबीआई की नई ब्रांच खोलने के नाम पर एक मकान मालिक से 3 लाख 10 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में अर्बन एस्टेट थाने में पंजाब के जिरकपुर निवासी सुनील कुमार व अन्य के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया है।

खुद को बताया पंचकूला ब्रांच का अधिकारी

पुलिस के मुताबिक सनसिटी निवासी विकास लाठर ने दी शिकायत में बताया कि जनवरी 2021 में सुनील कुमार उसके घर आया और बोला वह एसबीआई ब्रांच पंचकूला में उच्च पद पर कार्यरत है। रोहतक में सुखपुरा चौक के आसपास बैंक की नई ब्रांच खोलनी है, इसके लिए जगह तलाश कर रहे हैं।

हैफेड चौक के नजदीक उसका मकान देखा है, जो ब्रांच खोलने के लिए उपयुक्त है। आरोपी ने उसे बैंक का आईकार्ड भी दिखाया। इससे उसे यकीन हो गया। इसके बाद आरोपी एक फर्जी टीम लेकर उसके घर आया। साथ उसे झांसे में लेकर कहा कि बैंक आपको 1 लाख 30 हजार रुपये मासिक किराया देगा, लेकिन इसकी एवज में उसे छह माह का किराया 7 लाख 80 हजार रुपये एडवांस में कमीशन के तौर पर देना होगा।

टोकन मनी के लिए 50 हजार रुपये

उसने इतनी राशि देने में समर्थता जाहिर की। आरोपी ने 50 हजार रुपये टोकन मनी के तौर पर ले लिए। जबकि 50 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद कोरोना संक्रमण के बहाने ब्रांच खोलने के नाम पर टालमटोल करता रहा। अगस्त 2021 में आरोपी उसके घर आया और बोला आपका काम हो गया है। बकाया 7 लाख 30 हजार की राशि दीजिए। शिकायतकर्ता को शक हो गया। उसने कहा कि जब बैंक एग्रीमेंट कर लेगा, जब वह बाकी पैसे देगा। आरोपी ने कहा कि उसका काम नहीं होगा। ऐसे में उसने नकद राशि न देकर 2 लाख 60 हजार रुपये बैंक के माध्यम से दे दिए।

रुपये ऐंठकर फोन उठाना किया बंद

इसके बाद आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। वह आरोपी के पास जीरकपुर गया, जहां आरोपी ने कहा कि आपका काम नहीं हो सका। पैसे धीरे-धीरे लौटा देगा। उसने 1 लाख 40 हजार रुपये का चेक दिया, जो बाउंस हो गया। इसके बाद वह दोबारा आरोपी के घर पर गया तो वहां मिला नहीं। सुरक्षागार्ड ने बताया कि आरोपी रात के समय बहुत कम समय के लिए आता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.