रोहतक पुलिस ने नकली व जहरीली शराब बनाने का किया खुलासा

0
375
Rohtak Police Revealed the Making of Fake and Poisonous Liquor
Rohtak Police Revealed the Making of Fake and Poisonous Liquor
  • टिटौली गांव मे स्थित मकान मे नकली व जहरीली शराब बनाने का मिला सामान
  • अलग-2 मार्को की 1481 बोतल शराब, प्लास्टिक की खाली बोतल, लेबल, कैमिकल व अन्य सामान बरामद
  • आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या करने के प्रयास, कापी राईंट एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज

संजीव कौशिक, Rohtak News:
रोहतक पुलिस की सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने छापेमारी करते हुए गांव टिटौली में नकली व जहरीली शराब बनाने का खुलासा किया है। गांव टिटौली मे स्थित मकान में जहरीली व नकली शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है।

मौके से बरामद हुआ सामान

मकान से शराब भरने के लिए खाली बोतल, ढक्कन, कैमिकल, 1481 बोतल अवैध व नकली शराब बरामद हुई है। मौके से शराब के लेबल व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। मामलें की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या करने के प्रयास, कापी राईंट एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

जहरीली शराब सप्लाई करने का काम 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार लोहचब ने आज प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि दिनांक 05/06.08.2022 की रात्रि को पुलिस को सूचना मिली कि अमित निवासी टिटौली अपने घऱ मे नकली शराब बनाकर नकली लेबल लगाकर जहरीली शराब तैयार कर सप्लाई करने का काम करता है।

पुलिस को देखकर आरोपी फरार

सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए प्रभारी सीआईए-2 निरीक्षक नवीन जाखड के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए स.उप.नि. जयकुमार के नेतृत्व में सीआईए-2 की टीम ने आबकारी निरीक्षक को साथ लेकर नियमानुसार उक्त घर पर छापेमारी की। दरवाजा खटखटाने पर पुलिस पार्टी को देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर छत से फरार हो गया। घर पर अमित की मां राखी पत्नी दर्शन निवासी टिटौली मिली।

तलाशी लेने पर बरामद

तलाशी लेने पर मकान के बरामदे व कमरे से 7 सीट ओल्ड मोंक के लेबल जो कुल 84 ओल्ड मोंक, दो प्लास्टिक पन्नी मे पैक शराब भरने की खाली प्लास्टिक 128 बोतल, 200 बोतल के ढक्कन, खाली अवैध शराब की बोतलो की पेटी, प्लास्टिक बाल्टी से केमिकल मिला। निरीक्षक आबकारी द्वारा चैक करने पर सामने आया कि पेटियो, बाल्टियो व डाली हुई बोतलो मे नकली व जहरीली शराब भरी हुई है। 58 पेटी मार्का ओल्ड मोंक शराब, 35 पेटी शराब मार्का 999, 110 बोतल ओल्ड मार्का व बरामदे मे रखी प्लास्टिक की बाल्टियो से 255 बोतल शराब जो कुल 1481 बोतल शराब बरामद हुई।

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी 

नकली, मिलावटी व जहरीली शराब बनाने व बिना लाईसैंस/परमीट के नकली स्टीकर लगाकर शराब बेचने, राजस्व विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के आरोप में आरोपी के खिलाफ धारा 420/467/468/471/308 भा.द.स., आबकारी अधिनियम व कॉपी राइट एक्ट के तहत अभियोग संख्या 296/2022 थाना सदर मे अंकित किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया आरोपी ने कुछ दिनों पहले ही जहरीली व नकली शराब बनाने का काम शुरू किया था। आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही वारदात में शामिल अन्य लोगों के शामिल होने का खुलासा होगा।

पुलिस टीमः- स.उप.नि. जय कुमार, स.उप.नि. विरेन्द्र, मुख्य सिपाही संजय, मुख्य सिपाही जसबीर, सिपाही प्रवीन, सिपाही ब्रहमप्रकाश व चालक मंजीत।

ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश

  • TAGS
  • No tags found for this post.