रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान

0
454
Rohtak Police Launched Night Domination Campaign
Rohtak Police Launched Night Domination Campaign
  • चेकिंग के दौरान 1882 वाहनों को किया चैक
  • अलग-2 मामलों में 21 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • 29 वाहनों के किए गए चालान
  • 3 देसी पिस्तौल, 9 जिंदा रौंद व 33620/- रुपये बरामद

संजीव कौशिक, Rohtak News: 
रोहतक पुलिस ने गत रात्रि विशेष रूप से नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया जिसके तहत विशेष रूप से नाकाबन्दी व गश्त करते हुए चैकिंग की गई तथा कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई।

नाईट डोमिनेशन अभियान

पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी.के. अग्रवाल के दिशा-निर्देशों अनुसार व पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री उदय सिंह मीना के नेतृत्व में रात्रि 10 बजे से सुबह 04 बजे तक नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। सभी उप पुलिस अधीक्षक, प्रभारी थाना/चौकी व सीआईए स्टाफ की टीमें गश्त में मौजूद रही है।

नाईट डोमिनेशन के दौरान जिला में नाकाबंदी 

संदिग्ध व्यक्ति व वाहनो की गहनता से जांच की गई। नाईट डोमिनेशन के दौरान कार्यालय पुलिस अधीक्षक, पुलिस लाईन व गार्दों में तैनात अतिरिक्त पुलिस बल को नाकों पर तैनात किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री उदय सिंह मीना के मार्गदर्शन मे अलग-अलग 152 पुलिस पार्टियो का गठन किया गया। नाईट डोमिनेशन के दौरान जिला में 50 जगहों को चिन्हित कर नाकाबंदी की गई तथा वाहनों की गहनता से जांच की गई। बाजार व संकरे रास्तों पर पैदल गश्त के लिए टीम का गठन किया गया। महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकाबन्दी पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

नाईट डोमिनेशन के दौरान वाहन को जब्त किया

नाईट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 608 दो पहिया वाहन,  528 चार पहिया वाहन व 746 बडे वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान नियमो की अवेहलना करने वाले 29 वाहनो के चालान किए गए व 1 वाहन को जब्त किया गया। गश्त के दौरान होटल, ढाबों, बाजारों, पार्कों, ए.टी.एम. बूथ आदि को चैक किया गया। पुलिस द्वारा 152 से ज्यादा सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग की गई व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर 45 अजनबी पर्चे काटे गई।

नाईट डोमिनेशन के दौरान अपराधों मे लिप्त आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही

नाईट डोमिनेशन के दौरान अवैध शराब, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो व अन्य अपराधों मे लिप्त आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 18 मामले दर्ज किए गए है जिनमे 21 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो से 3 देसी पिस्तौल, 9 जिंदा रौंद व अवैध शराब बरामद हुई है। कलानौर के एरिया मे ताश के पत्तो पर रकम दांव पर लगा कर खेल रहे चार युवको को 30500/- रुपये सहित काबू किया गया। इसके अतिरिक्त जुआ खेलते हुए अन्य स्थानो से युवको को काबू किया गया। आरोपियों को खिलाफ कानून अनुसार कार्यवाही की गई है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.