संजीव कौशिक, Rohtak News : सोनीपत रोड पर रविवार शाम बीच रोड पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत हुए राहगीरी कार्यक्रम की वजह से दिल्ली रोड पर वाहन तीन घंटे तक जाम से जूझते रहे। कार्यक्रम के लिए सोनीपत रोड को सोनीपत स्टैंड से लेकर रेलवे लाइन तक पूरी तरह बंद कर दिया गया।
वहीं इसकी वजह से गलियों व अन्य छोटे रास्तों से घूमकर दिल्ली रोड पर आए वाहनों से दिल्ली रोड पर लघु सचिवालय से लेकर बजरंग फाटक तक पैर रखने की भी जगह नहीं बची। वाहनों सहित एंबुलेंस भी जाम में फंसी नजर आई। वाहनों को गुजारने के लिए यातायात पुलिस के पसीने छूटते रहे।
दिल्ली रोड पर लगा 3 घंटे का जाम
छुट्टी का दिन होने की वजह से बाजार में खरीदारी करने आए लोग घर लौटने के लिए तरसते रहे। रात नौ बजे तक यातायात पूरी तरह से सामान्य हो सका। दिल्ली रोड पर शाम साढ़े चार बजे से रात साढ़े आठ बजे तक जाम लगा रहा। वाहन रेंगते रहे। वजह रही सोनीपत रोड पर चल रहा खेलो इंडिया यूथ गेम्स का राहगीरी कार्यक्रम। कार्यक्रम के लिए यातायात पुलिस ने दोपहर साढ़े चार बजे से रात आठ बजे तक सोनीपत रोड को सोनीपत स्टैंड से लेकर रेलवे लाइन तक ब्लॉक कर दिया।
सोनीपत रोड पर सजा मंच
सांसद का काफिला भी फंसा पंडित श्रीराम रंगशाला के सामने सोनीपत रोड पर मंच सजा हुआ था। जनप्रतिनिधियों संग बड़े-बड़े कलाकार मंच की शोभा बढ़ा रहे थे। उधर दिल्ली रोड पर आए सारे वाहनों से लंबी-लंबी कतारें लग गईं। पीजीआई की ओर एक मरीज को लेकर दौड़ रही एंबुलेंस के भी चक्के जाम में रुक गए। बड़ी मुश्किल से वह बजरंग फाटक तक निकल सकी। यहां तक की राहगीरी कार्यक्रम से लौटे सांसद अरविंद शर्मा का काफिला भी दिल्ली रोड पर वाहनों की भीड़-भाड़ से नहीं बच सका।
सोनीपत रोड से रूट डायवर्ट किया
राहगीरी कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस ने सोनीपत रोड से रूट डायवर्ट किया था। छुट्टी का दिन होने व शाम का समय होने की वजह कम लोगों के गुजरने की उम्मीद थी। ट्रैफिक पुलिस ने बेहतर तरीके से किया यातायात को मैनेज।
एसएचओ ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा
सोनीपत रोड पर कार्यक्रम को लेकर दिल्ली रोड पर शाम साढ़े चार बजे से रात आठ बजे तक दिल्ली रोड पर रूट डायवर्ट किया गया था। वहां वाहनों की अधिकता हो गई। यातायात कर्मी वाहनों को निकालने में जुटे रहे। हालात काबू में रहे।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े