बेरोजगारी के खिलाफ विशाल आक्रोश रैली 25 को

0
244
Rally Against Unemployment
Rally Against Unemployment

संजीव कौशिक, Rohtak News:
रोजगार की मांग को लेकर मानसरोवर पार्क में बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा की मीटिंग हुई। इसमें आगामी 25 जून को बेरोजगारी के खिलाफ विशाल आक्रोश रैली के लिए युवाओं को भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।

बेरोजगारी में हरियाणा देश में नंबर वन: बलवान

बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा के संयोजक बलवान सिंह धनखड़ ने कहा कि हरियाणा प्रदेश पूरे देश में बेरोजगारी में नंबर वन है ।बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर चुकी है ।सरकार द्वारा पिछले 2 सालों से फौज की भर्ती को बंद किया हुआ है जिससे लाखों नौजवान अपनी निर्धारित उम्र को पार कर चुके हैं।

अजय सिंह ने कहा कि इन ओवरेज हुए नौजवानों को आयु सीमा में छूट दी जाए और भर्ती का मौका देना चाहिए। पिछले करीब कई सालों से लाखों-लाख पद विभिन्न महकमों में पद रिक्त पड़े हैं जिनको सरकार जानबूझकर नही भर रही है, इनको अविलंब भरा जाए।

अब तक 28 भर्तियां सरकार ने की रद्द

हरीश कुमार सैनी ने कहा कि हरियाणा में लगभग 28 भर्तियां सरकार की सोची समझी साजिश के तहत रद्द हो गई है जिससे बेरोजगार युवाओं का काफी पैसा बर्बाद हो चुका है। पिछले करीब चार-पांच सालों से लाखों की संख्या में विभिन्न महकमों से कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं लेकिन इन महकमों में सरकार ने नई भर्ती नहीं की है।

ऐसे में नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया ही जा रहा है। देश तभी आबाद हो सकता है जब देश के नौजवानौ को रोजगार मिले। लेकिन सरकार अपनी गलत नीतियों व निर्णयों के चलते नौजवानों को बर्बाद करने पर उतारू है।

सरकार पर असली मुद्दों से भटकाने का आरोप

उमेश कुमार ने कहा कि नौजवानों के साथ-साथ आम जनता को भी बनावटी मुद्दे उठाकर असली समस्याओं से ध्यान भटकाया जा रहा है। बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा ने आह्वान किया है कि पूरे प्रदेश के नौजवान 25 जून को रोहतक में सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्य स्तर की विशाल आक्रोश रैली आयोजित की जाएगी जिसमे हजारों हजार की संख्या में नौजवान हिस्सा लेंगे।

हरियाणा सरकार से मांग की जाएगी कि हरियाणा प्रदेश के सभी महकमों में तुरंत प्रभाव से भर्तियां शुरू की जाए व केंद्र सरकार से भी मांग की जाएगी कोरोना काल में ओवरएज हुए नौजवानों को भी भर्ती का मौका दिया जाए। सक्षम बेरोजगारों का भत्ता बढ़ाया जाए। रोजगार को मौलिक अधिकार बनाया जाए। सरकारी विभागों का निजीकरण बन्द किया जाए। रोजगार के लिए फार्म फीस खत्म की जाए। बन्द पड़ी भर्तियों को चालू किया जाए।

ये लोग रहे शामिल

कार्यक्रम में बलवान सिंह धनखड़, वजीर सिंह, अजय सिंह, पवन कुमार यादव, नरेश कुमार, हरीश, उमेश, दीक्षा, मनीषा, बीना, अमित कुमार, सुरेंदर, संदीप, योगीन्द्र, बृजमोहन, रवि आदि नौजवानों ने अपने विचार रखे।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल