- रेल ट्रैक को सुचारू करने के लिए जींद, सोनीपत, गोहाना, झज्जर, बहादुरगढ़ से बुलाई टीम
- आठ में से पांच डिब्बों उठा पाई टीम, तीन अभी बाकि
अन्य जिलों से बुलाई मैन पॉवर
एक किलोमीटर दूर जाकर अन्य बॉगी हटाई
लोको पायलट सुरेश कुमार मीणा इंजन के साथ जुड़े करीब 46 बोगी को घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर अलग करके ले गया। पीछे गार्ड की बोगी के साथ तीन बोगी सुरक्षित हैं। गार्ड के रूप में सतपाल तैनात थे।फिलहाल डीआरएम डिंपी गर्ग के नेतृत्व में विभाग के अधिकारी व लेबर सहित सहायक पुलिस अधीक्षक कृष्ण लोहचाब भी मौके पर हैं। मौके पर पांच जेसीबी व पांच हैदरा सैंकड़ों मजदूरों के साथ काम में जुटी है।
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना