प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे कंपनी के सर्वेयर को पीटा

0
311
Property Tax Survey Company's Surveyor Beaten up
Property Tax Survey Company's Surveyor Beaten up

संजीव कौशिक, Rohtak News: शीतल नगर गली नंबर-चार में प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे कंपनी याशी कंसलटेंसी के सर्वेयर की पिटाई कर दी गई। आरोपी ने डंडों से पिटाई करते हुए जातिसूचक शब्द कहे। सूचना मिलते ही जेडटीओ मौके पर पहुंचे और सर्वेयर को लेकर लौटे। सर्वे कंपनी के प्रबंधक ने निगम आयुक्त से कहा कि ऐसे में उनकी 25 सदस्यीय टीम काम नहीं करेगी।

गली नंबर 4 में गया था नोटिस बांटने

प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे कंपनी के प्रबंधक अमित गुप्ता ने निगम आयुक्त डॉ. नरहरि बांगड़ से बताया कि सर्वेयर प्रीतम वार्ड नंबर-21 के शीतल नगर गली नंबर-चार में नोटिस बांटने के लिए गया था। सर्वेयर ने एक व्यक्ति से नाम, मकान नंबर और फोन नंबर पूछा तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपी सर्वेयर को खींचकर घर के अंदर ले गया, जहां डंडे से पिटाई करते हुए जाति-सूचक शब्द कहे। हाथ से नोटिस गिरने पर जब सर्वेयर उठाने के लिए झुका तो उसे फिर डंडा मार दिया।

चंगुल से भागकर बचाई जान

किसी तरह से वह चंगुल से छूटकर भागा और तुरंत फोन पर सूचना दी। इसकी सूचना मिलने पर डीएमसी हरदीप सिंह के निर्देश पर जेडटीओ अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और सर्वेयर को लेकर निगम आए। वहीं, कुछ देर में सर्वे कंपनी के सभी कर्मी निगम में एकत्रित होकर निगम आयुक्त से कार्रवाई की मांग करने लगे। कंपनी प्रबंधक अमित गुप्ता ने कहा कि उनकी कंपनी का इन हालातों में काम करना संभव नहीं है, इसलिए वह सर्वे नहीं करेगा। उनकी टीम को सुरक्षा मिलनी चाहिए।

सर्वेयर पर 1200 रुपये चुराने का आरोप

पिटाई की सूचना पर मौके पर जेडटीओ अशोक कुमार पहुंचे। अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी हमलावर से बात की तो पहले उसने सर्वेयर पर 1200 रुपये चोरी करने का आरोप लगाया। जब जेडटीओ ने अपनी तरफ से रुपये लौटाए तो उसने पैयजामे की जेब से रुपये गिरने की बात कही। जेडटीओ ने बताया कि उनके सामने भी आरोपी ने सर्वेयर को गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द कहे।

शिकायत देकर कराएंगे उचित कार्रवाई

इस बारे में डॉ. नरहरि बांगड़, निगम आयुक्त रोहतक का कहना है कि पता चला है कि आरोपी ने सर्वेयर पर रुपये चुराने का आरोप लगाया है। सर्वे कंपनी के प्रबंधक के साथ उनकी टीम आई थी, जिनसे बात हुई है। उनसे कहा गया है कि वह लिखित में शिकायत करें। रिपोर्ट दर्ज करवाकर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल