बागवानी विभाग के सहयोग से एमडीयू में पौधारोपण

0
327
Plantation in MDU in collaboration with Horticulture Department
Plantation in MDU in collaboration with Horticulture Department

संजीव कौशिक, Rohtak News:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज विश्वविद्यालय परिसर में एमडीयू एलुमनाई और अभिनेता जयदीप अहलावत के साथ पौधारोपण किया। विश्वविद्यालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एमडीयू के इनवायरमेंट ससटेनेबिलीटी मैनजमेंट प्रकोष्ठ और बागवानी विभाग की ओर से पौधारोपण अभियान चल रहा है।

पर्यावरण संकट की वजह से पौधारोपण जरूरी

एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि वैश्विक पर्यावरणीय संकट के दृष्टिगत पौधारोपण बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि एमडीयू न केवल विश्वविद्यालय परिसर, बल्कि यूनिवर्सिटी आउटरिच के तहत एमडीयू द्वारा गोद लिए गए गांवों में भी पौधारोपण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस पौधारोपण रूपी यज्ञ में विश्वविद्यालय समुदाय के सदस्य, जिनमें कि एलुमनाई भी शामिल हैं, अपना योगदान दे रहे हैं। इस पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि एमडीयू के अंग्रेजी विभाग के पूर्व विद्यार्थी जयदीप अहलावत ने कहा कि एमडीयू का क्लीन, ग्रीन कैंपस पूरे भारत में श्रेष्ठ विवि परिसरों में शुमार है। जयदीप अहलावत ने उपस्थित जन को- गो ग्रीन का संदेश दिया।

मातृ संस्थान एमडीयू पर जताया गर्व

उन्होंने कहा कि उनको अपने मातृ संस्थान एमडीयू पर गर्व है। इस पौधारोपण कार्यक्रम की संयोजिका बोटनी विभाग की अध्यक्षा तथा ईएसएम की समन्वयिका प्रो. विनिता हुड्डा ने कहा कि एमडीयू पूरे उत्साह के साथ पौधारोपण अभियान चला रहा है, ताकि हरा-भरा एमडीयू पर्यावरणीय संरक्षण में अव्वल रहे। प्रो. विनिता हुड्डा ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा विशेष अतिथि जयदीप अहलावत का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में एमडीयू एलुमनाई डा. अलकेश दलाल, डा. जोगेन्द्र मोर, सुरेन्द्र हुड्डा तथा विकास हुड्डा शामिल हुए।

पौधारोपण कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल

पौधारोपण कार्यक्रम में डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, डीन कालेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. ए.एस. मान, डीन हूमैनिटी एण्ड आर्ट्स प्रो. हरीश कुमार, यूनिवर्सिटी आउटरिच समन्वयक डा. सुरेन्द्र सिंह यादव, अधिशासी अभियंता जेएस दहिया, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान कुलवंत मलिक, महासचिव सुरेश शर्मा तथा कोषाध्यक्ष अजमेर सिंह, डिप्टी चीफ वार्डन गर्ल्स डा. प्रतीमा रंगा, बॉटनी विभाग के प्राध्यापक डा. आशा शर्मा, डा. सुंदर सिंह, एसडीओ बागवानी बलजीत सिंह, विवि कर्मी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच

  • TAGS
  • No tags found for this post.