आज समाज डिजिटल, Rohtak News:
हरियाणा दलित एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिएशन ने प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अनिल मेहरा के नेतृत्व में आज स्थानीय नेहरू कॉलोनी स्थित डॉ. भीम राव अम्बेडकर भवन में शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा पौधा रोपण अभियान चलाया।

पर्यावरण को हरा-भरा व स्वच्छ बनाने की शपथ

इस अवसर पर डॉ. अनिल मेहरा ने सभी सदस्यों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी तथा पर्यावरण को हरा-भरा व स्वच्छ बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का हमारे जीवन में काफी महत्व है।

इस अवसर पर मौजूद

इस अवसर पर कृष्ण मुंडे, सोमबीर सहरावत, धर्म सिंह भौला, सूबेदार राम सिंह, शकुन्तला सभ्भरवाल, अनिल कुमार, नितिन, नीलम, वजीर सिंह, पवन कुमार, कुलदीप राठी, अश्वनी, अशोक कुमार, देव कुमार, हरीश कुमार आदि मौजूद रहे।