Rohtak News : एक पेड़ मां के नाम विषय पर ड्राइंग और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

0
100
Organizing a drawing and writing competition on the theme 'A tree in the name of mother'

(Rohtak News) रोहतक। जिला उपायुक्त अजय कुमार निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उद्घाटित “माई भारत” के तहत “एक पेड़ मां के नाम “कार्यक्रम गतिविधि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के गांव निंदाना में गुरुकुल एकेडमी और दादा बाढ़ वाला मंदिर में की गई । कार्यक्रम संयोजक कवि पवन राठी ने बताया कि सुबह दादा बाढ़ वाला मंदिर में युवाओं को आशीष सांगवान जिला युवा अधिकारी द्वारा पवन राठी की तरफ से खेल का सामान भेंट किया गया और एक पेड़ मां के नाम का संकल्प लिया गया। जिसमे 30 युवाओं ने भाग लिया।

तत्पश्चात गुरुकुल एकेडमी पर “एक पेड़ मां के नाम,,विषय पर ड्राइंग और लेखन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमे ड्राइंग में प्रथम अंजली, प्रियांशी,द्वितीय रितु, निधि और तृतीय गुंजन, वंश और लक्ष्य रहे लेखन प्रतियोगिता में प्रथम मानसी ,कार्तिक द्वितीय भविष्य , विवेक और तृतीय अंश और रमन रहे। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम संयोजक पवन राठी ने कॉपी और ड्राइंग फाइल और अन्य स्टेशनरी का सामान बांटा और बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया पवन राठी ने कहा की हर बच्चे में एक विशेष हुनर होता है।

अध्यापक और माता पिता को बच्चे के हुनर की पहचान कर उसे आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए आशीष सांगवान जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा की पवन जी जैसे लोग दिन रात बच्चो की प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहे है। पूरे जिले में इस प्रकार से युवा साथियों द्वारा विशेष प्रतियोगिताएं समय समय पर करवाते रहना चाहिए। कार्यक्रम में पवन राठी , रविंद्र राठी , आशीष , मनोज , जतिन , अमन ,सिमरन , कुशाल, मुकेश , हितेश, शिवम, मितेश, नितिशा , निशांत, अंकुर, राजित, अंकित आदि मौजूद रहे।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News :  आरपीएस में आयोजित साइंस क्वीज में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा