आज समाज डिजिटल, Rohtak News:
संत शिरोमणि गुरू रविदास महासभा की आम सभा की बैठक आज स्थानीय तेज कॉलोनी में दिनेश भट्टी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें प्रधान मंजीत मोखरा ने महासभा का लेखा-जोखा पेश किया। बैठक में बलवंत सिंह भौरिया व अन्य लोगों द्वारा अनुचित तरीके से कार्यकारिणी बनाने की कड़ी निंदा की गई तथा इनके द्वारा महासभा के कार्यालय पर ताले लगाने की कड़ी भत्र्सना की गई।

अगले चुनाव तक प्रधान बने रहेंगे मंजीत मोखरा

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधान मंजीत मोखरा का कार्यकाल अगस्त 2022 तक का है तथा जब तक कार्यकाल पूरा नहीं हो जाता तब तक चुनाव नहीं करवाये जा सकते। बैठक में महासभा में एडहॉक कमेटी बनाकर चुनाव करवाने का भी निर्णय लिया गया।
समाज के लोगों ने कहा कि 15 जून से 15 जुलाई तक महासभा का सदस्यता अभियान चलाया जायेगा तथा इसके बाद ही चुनाव की तारीख तय कर दी जायेगी। चुनाव के बाद प्रधान मंजीत मोखरा अपना कार्यकाल पूरा करके इस्तीफा देकर नए प्रधान को सारा लेखा-जोखा सौंप देंगे। इसके अलावा महासभा के कार्यालय पर
लगाया गया ताला अगर 19 जून तक नहीं खोला गया तो समाज के लोग उस ताले को तोडक़र अपना कब्जा ले लेंगे।

एक महीना चलेगा सदस्यता अभियान

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महासभा के संस्थापक सदस्य व उपप्रधान के घर आकस्मिक मृत्यु होने के कारण इस वर्ष स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जायेगा। अगर फिर भी कोई अतिथि महासभा में आता है तो उसका विरोध किया जायेगा।

बैठक में मौजूद रहे

बैठक में मुख्य रूप से आजीवन सदस्य डॉ. दिनेश कुमार भट्टी, बसंती देवी, कंवरलाल, फतेह सिंह, विजय, कृष्ण कुमार, सविता नंबरदार, जगबीर सिंह, जिले सिंह, इन्द्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया।