कच्चाबेरी रोड के लिए अधिकारी नहीं बना सके प्लान, डेयरी कांपलेक्स में पांच चालान

0
240
Officials Could Not Make a Plan for Kachhaberi Road

संजीव कौशिक, Rohtak News:
बरसाती सीजन कुछ दिनों के अंदर आने वाला है। अधिकारियों की तैयारियां धरातल पर पूरी तरह से फेल हैं। कन्हेंली रोड स्थित डेयरी काम्प्लेक्स में अव्यवस्थाओं का हवाला देकर धड़ा-धड़ चालान काटे जा रहे हैं, जबकि कच्चाबेरी रोड स्थित डेयरियों को लेकर कोई प्लानिग नहीं।

गोबर तक का इंतजाम नहीं

मजेदार बात तो यह है कि कन्हेंली रोड पर कल भी पांच चालान काटे गए। अब कच्चाबेरी रोड के दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यहां डेयरियों से निकलने वाले गोबर के प्रबंधन के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे। नगर निगम के आयुक्त डा. नरहरि बांगड़ के आदेश पर कल कन्हेंली डेयरी शिफ्टिग के लिए गठित कमेटी ने फिर से कार्रवाई की। कमेटी में शामिल मुख्य सफाई निरीक्षक हर्ष चावला, सहायक सफाई निरीक्षक संदीप राठी, कृष्ण लाल और परमजीत की टीम ने डेयरी काम्प्लेक्स में संचालित अवैध पांच डेयरियों के दो-दो हजार के चालान काटे।

जारी रहेगा डेयरी शिफ्टिंग अभियान: चावला

कमेटी के चेयरमैन एवं मुख्य सफाई निरीक्षक हर्ष चावला ने बताया कि डेयरी शिफ्टिंग अभियान लगातार जारी रहेगा और इससे भी ज्यादा सख्त कार्रवाई की जाएगी। कच्चाबेरी रोड संघर्ष समिति के प्रधान डा. धर्मपाल मुदगिल ने अनदेखी के आरोप लगाए हैं। यह भी दावा किया है कि तत्कालीन संयुक्त आयुक्त सुरेश कुमार ने कच्चाबेरी रोड स्थित डेयरियों के चालान कटवाने की कार्रवाई की थी।

इसके साथ ही यहां गोबर सीवरेज या फिर नालियों में बहाने के बजाय ट्रालियों में डलवाने का इंतजाम करने को कहा था। फिर भी यहां ऐसे इंतजाम नहीं हुए। बीते साल करीब एक साल तक सीवरेज ओवरफ्लो के चलते परेशानी हुई थी। फिर से बरसाती सीजन आने वाला है। लेकिन निगम प्रशासन की यहां कोई तैयारियां न होने से नाराजगी जताई है।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल