रोहतक में पहलवान पर प्रतिबंध पर एतराज, भारतीय कुश्ती संघ से मिलेंगे

0
306
Rohtak News Objection to Ban on Wrestler in Commonwealth Games
Rohtak News Objection to Ban on Wrestler in Commonwealth Games

संजीव कौशिक, Rohtak News:
दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल्स के दौरान पहलवान सतेंद्र मलिक को पहले कोच द्वारा थप्पड़ मारने व उस पर आजीवन कुश्ती में प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ मोखरा की खंडयान वाली चौपाल में पंचायत हुई। इसकी अध्यक्षता तपा प्रधान रामकिशन मोखरा ने की। पंचायत में निर्णय लिया गया कि 101 सदस्यीय कमेटी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से मिलेगी और इस मामले पर एतराज जताएगी।

दीपेंद्र हुड्डा से भी मिलेंगे 101 सदस्य

इसके अलावा कमेटी संजीव बालियान व दीपेंद्र सिंह हुड्डा से भी मिलेगी। सितेंद्र पहलवान ने बताया कि वे कोच को शिकायत करने के लिए गए थे। वह ट्रायल में तीन-एक से आगे चल रहा था। दूसरे पहलवान को एक नंबर अलग से दिए जाने की शिकायत की तो कोच ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।

उसने भी हाथ उठाया। पंचायत में पहलवान ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में उनकी गलती नहीं है फिर भी अगर पंचायत उसे माफी मांगने के लिए कहे तो वे इसके लिए भी तैयार हैं। लेकिन उस पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाना गलत है। इससे उसका भविष्य खराब हो जाएगा।

  • TAGS
  • No tags found for this post.