संजीव कौशिक, Rohtak News:
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के नर्सिंग कालेज की ओर से बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष व एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए कालेज के लैक्चर थियेटर-एक में लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्राचार्य प्रो. सुनीता कुमारी उपस्थित हुई।

छात्राओं के लिए लैंप लाइटिंग सेरेमनी मनाई

Nursing Students Got a Grand Welcome in the College

इस अवसर पर नर्सिंग कालेज के डीन प्रो. सुनीता कुमारी ने संस्थान में दाखिला लेने पर सभी छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि जहां चिकित्सक को रीड की हड्डी कहा जाता है वहीं अस्पताल में नर्स हाथों का दर्जा पाती हैं क्योंकि हाथों के बिना कोई भी काम संभव नही है। उन्होंने नर्सों का आह्वान किया कि एबीसी पर अमल करके बहुत सारी परेशानियां कम की जा सकती हैं यानि उपस्थित रहना, मृदुल व्यवहार करना और ईलाज के दौरान सहन-शक्ति बनाए रखना।

प्रो. सुनीता ने कहा कि हमें मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम कहीं भी दाखिला दो उद्देश्यों को सामने रखकर लेते हैं जिसमें पहला जीविका कमाना और दूसरा मानसिक संतुष्टि होता है। नर्सों के पेशे में ये दोनों ही उद्देश्य सफलता पूर्वक प्राप्त किए जा सकते हैं।

नर्सों का पेशा बेहद सम्मानजनक: प्रो. सुनीता

प्राचार्य प्रो. सुनीता ने कहा कि फ्लोरेंस नाईंटिंगेल ने नर्सों के पेशे को एक सम्मानित व सेवा का पेशा बनाया और लैंप लाइटिंग सैरेमनी उसी याद में आयोजित की जाती है कि जो हमें अंधेरे से उजाले की तरफ ले जाती है। आचार्य शकुंतला ने बताया कि यह प्रथम वर्ष की ओथ सैरेमनी हमें ताउम्र याद रहेगी, इसलिए भी आज सभी छात्राओं में उत्साह का माहौल है। उन्होंने बताया कि यह कालेज आज पूरे देश-विदेश में प्रसिद्व है।

शकुंतला देवी ने कहा कि यहां से पढी हुई छात्राएं आज अच्छे-अच्छे पदों पर विराजमान हैं। आचार्य हेमवती ने कहा कि आज सिर्फ ओथ लेने से काम नहीं चलेगा, हमें उसे अपने जीवन में लागू करना है और दिल से मरीजों की सेवा करनी है। उन्होंने बताया कि उनका कालेज हर साल रक्तदान शिविर, रैली, स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करता है।

ये लोग रहे मौजूद

Nursing Students Got a Grand Welcome in the College

इस अवसर पर हेमवती, कमलेश, कविता, ज्योति, रचना, सुनीता, शांति, राममूर्ति, हर्ष, सुशीला, शीला, मूर्ति, शशि भाटिया, जैसेन जोसफ, किरण, कविता चौधरी, हॉस्टल से केयर टेकर रेनू सहित सभी छात्राएं उपस्थित थीं।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन