पानी का इंतजार अभी दो दिन और, सोमवार को राहत की उम्मीद

0
503
Rohtak News No Water Supply in JLN Canal
Rohtak News No Water Supply in JLN Canal

संजीव कौशिक, Rohtak News:
भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रहे शहर को अभी दो दिन और कटौती का सामना करना होगा। शुक्रवार की रात तक जेएलएन नहर में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। अब सिंचाई विभाग का दावा है कि शनिवार की रात में 2000 क्यूसेक पानी नहर में छोड़ा जाएगा। यदि शनिवार की रात में पानी आया तो रविवार की शाम तक जलघरों में राशनिग शुरू हो जाएगी।

शनिवार रात को छोड़ेंगे पानी: अरुण

जनस्वास्थ्य विभाग को जलघरों में पेयजल आपूर्ति के लिए रोस्टर के हिसाब से शुक्रवार की रात तक पानी मिलना था, क्योंकि 19 मई की रात में ही पानी छोड़ने का दावा किया गया था। जेएलएन नहर में पानी नहीं आया। 4 मई से जेएलएन नहर में पानी की आपूर्ति बंद है। इसी तरह से 12 मई से भालौठ में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। इसीलिए तीन दिनों से शहरी क्षेत्र में एक वक्त ही पानी की आपूर्ति हो रही है।

शहरी जनता की भी नाराजगी सामने आ रही है। हालांकि जनस्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी मजबूरी बता दी है कि सिचाई विभाग पानी नहर में छोड़ देगा तो हमें दिक्कत नहीं होगी। दूसरी ओर, पानी के इंतजार में देर रात तक जनस्वास्थ्य विभाग की टीम जेएलएन नहर पर थी। इस संबंध में जेएलएन नहर के एक्सईएन अरुण मुंजाल का कहना है कि जेएलएन नहर में शनिवार की आधी रात में 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इसलिए रविवार तक रोहतक में पानी पहुंच जाएगा।

  • TAGS
  • No tags found for this post.