गुड न्यूज: शीला बाईपास चौक पर नहीं लगेगा जाम

0
311
No Jam at Sheela Bypass Chowk
No Jam at Sheela Bypass Chowk

संजीव कौशिक, Rohtak News:
शहरवासियों के लिए बुधवार की शाम शीला बाईपास ओवरब्रिज खोल दिया है। अब खासकर पीक आवर्स में शीला बाईपास चौक पर लगने वाला जाम नहीं लगेगा। इधर से गुजरने वाले लोग आसानी से अपने गंतव्य को रवाना हो सकेंगे।

पानीपत, सोनीपत और जींद को होगा फायदा

इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा फायदा पानीपत, जींद और सोनीपत आदि जिलों से मरीजों को लेकर आने वाली एंबुलेंस को होगा। ये वाहन बिना जाम में फंसे आसानी से पीजीआईएमएस आ जा सकेंगे। बीते 3 दिन से इस फोरलेन ओवरब्रिज पर तारकोल की सड़क बनाने का कार्य चल रहा था। जोकि बुधवार की शाम को पूरा कर लिया गया। इसके बाद पीडब्लूडी के अधिकारियों द्वारा इस पुल को आमजन के लिए खोलने का निर्णय किया गया। 750 मीटर लंबे और फोरलेन वाले इस पुल के दिल्ली बाईपास व नए बस स्टैंड साइड से एंट्री प्वाइंट से अवरोध हटाने के बाद पुल से वाहनों का आना जाना शुरू हो गया।

पहले यहां से बाईपास गुजरती थी बसें

जानकारी मिलने के बाद आसपास की कॉलोनियों के युवाओं ने कौतुहल बस पुल के ऊपर से दोपहिया वाहनों से गुजरने का आनंद उठाया। फिलहाल, इस पुल का निर्माण होने से नए बस स्टैंड से होकर सोनीपत, दिल्ली, पंजाब की ओर निकलने वाली बसों को बाईपास होकर गुजारा जा रहा था।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन