Rohtak News : जाट शिक्षण संस्था के नवनिर्वाचित प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने पदाधिकारियों सहित संभाला पदभार

0
261

रोहतक: उत्तर भारत की जानी मानी जाट शिक्षण संस्था की गर्वनिंग बॉडी के नवनियुक्त प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने शनिवार को पदाधिकारियों सहित पदभार ग्रहण कर लिया। छोटूराम पॉलीटेक्निक में स्थित कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में संस्था के प्रशासक टीएल सत्यप्रकाश (आईएएस) के ओएसडी डॉ. नवनीत अहलावत ने संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना को पदभार सौंपा। गुलाब दिमाना के साथ-साथ उप प्रधान धर्मराज, महासचिव नवदीप व कोषाध्यक्ष सुधीर ने भी पदभार संभाला। उल्लेखनीय है कि 23 जून को हुए संस्था के चुनाव में 105 कॉलेजियम मेंबर्स ने चारों पदाधिकारियों का चुनाव किया था।
शनिवार दोपहर पदभार ग्रहण करने के बाद दैनिक ट्रिब्यून से बातचीत में प्रधान गुलाब दिमाना ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संस्थाओं के शैक्षणिक स्तर को सुधारने की रहेगी। संस्था के स्कूल की हालत भी काफी दयनीय है। काफी समय बाद संस्था का चुनाव हुआ है। समाज से जुड़े लोगों के सुझाव और सहमति से संस्था के चहुंमुखी विकास के कार्य किए जाएंगे और संस्था को नए आयाम तक लेकर जाएंगे। समाज, कर्मचारियों व विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए नए भवन निर्माण, नए-नए कोर्स लेकर आने के साथ-साथ सभी कार्यों को पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाएगा। कार्यभार ग्रहण समारोह में कॉलेजियम सदस्य जोगेंद्र कोच, डॉ. राजेश तहलान, डॉ. देवेंद्र सिंह बालंद, पवन कादियान, जयकुंमार (निटू), सुरेंद्र ढुल, डॉ. कपूर सिंह, अशोक मायना, राजपाल बुधवार, वेदपाल छिल्लर, सतीश गद्दी खेड़ी, वेदपाल, सतबीर फौगाट, महिपाल कारौर, नरेंद्र दलाल आसौदा, सुरेंद्र बहराना, रामफल लाखनमाजरा, राजपाल बधवार, बिजेंद्र मोरखेड़ी, राजेश, जसमेर मोखरा, जयभगवान गोच्छी, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य सतबीर सिंह छिकारा, दीपक दिमाना शामिल रहे।