संजीव कौशिक, Rohtak News:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एलाइड एंड प्रोफेशनल स्टडीज (सीपीएएस), गुरुग्राम का शैक्षणिक विस्तार कर नया रूप दिया जाएगा। भविष्य में इस संस्थान को डिजिटलाइज किया जाएगा। भविष्य की जरूरतों के अनुरूप रोजगारपरक नए पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज सीपीएएस परिसर में आयोजित इंटरेक्शन कार्यक्रम में व्यक्त किए।

एमडीयू-सीपीएएस का विस्तार होगा: कुलपति

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि भविष्य में एमडीयू-सीपीएएस का विस्तार किया जाएगा। एमडीयू-सीपीएएस में जल्द ही स्मार्ट क्लासरूम बनेंगे। उन्होंने कहा कि यहां की लाइब्रेरी का एक्सटेंशन किया जाएगा और ई-लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि भविष्य की जरूरत के हिसाब से सीपीएएस में नए भवनों के निर्माण करने बारे भी योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू-सीपीएएस में आने वाले समय में मास कम्युनिकेशन, बीएससी-रिसर्च इन इकोनोमिक्स एंड फाइनेंस, बीएससी-रिसर्च इन बिग डेटा एनालिसस, एमए-लोक प्रशासन व अर्थशास्त्र जैसे रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी शुभारंभ करने की योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

एमडीयू-सीपीएएस को गुरुग्राम में कर रहे विकसित

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू-सीपीएएस गुरुग्राम में उच्च एवं रोजगारपरक शिक्षा के उत्कृष्ट केन्द्र के तौर पर विकसित हो रहा है। विशेष तौर पर प्रबंधन एवं विधि के क्षेत्र में यहां संचालित रोजगारपरक पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के बेहतर कॅरियर निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

कुलपति ने बताया कि सीपीएएस में संचालित बीए-एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय तथा एमबीए आनर्स पंचवर्षीय पाठ्यक्रम 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए रोजगार के बेहतर विकल्प प्रदान करते हैं। इन पाठ्यक्रमोंं प्रवेश प्राप्त कर विद्यार्थी अपने कॅरियर को अलग उड़ान दे सकते हैं। इन दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एडमिशन प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 22 जुलाई तक इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

बीए-एलएलबी आनर्स की 240 सीटें उपलब्ध

डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, शोध विकास यात्रा और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। सीपीएएस निदेशक डा. कैलाश कुमार ने सीपीएएस में संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीए-एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय में 240 सीटें हैं और एमबीए आनर्स पंचवर्षीय में 60 सीटें हैं। उन्होंने सीपीएएस की विकास यात्रा एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए भविष्य की योजनाओं बारे बताया। उन्होंने प्रतिष्ठित पदों पर आसीन सीपीएएस के एलुमनी (पूर्व विद्यार्थियों) बारे बताया। इस अवसर पर एमडीयू पीआरओ पंकज नैन समेत सीपीएएस के प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन