संजीव कौशिक, Rohtak News:
अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय के एनसीसी छात्र अंकित ने इंटर गु्रप शूटिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करके कॉलेज का नाम रोशन किया। मंगलवार को कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया और एनसीसी ऑफिसर डॉ. विवेक दांगी ने बधाई देते हुए आगे भी इसी प्रकार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
एनसीसी अधिकारी ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना
एनसीसी आॅफिसर डॉ. विवेक दांगी ने बताया कि प्रथम हरियाणा एनसीसी बटालियन के कमांडिंग आॅफिसर कर्नल एस.के. बिजारनिया के मार्गदर्शन में कैडेट्स अंकित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह इंटर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता पंजाब के रोपड़ में 28 मई से 6 जून 2022 तक आयोजित की गई। इसमें काफी कैडेट्स ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंकित ने पहले भी कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं