महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय तथा ब्रिटिश काउंसिल के मध्य वैल्यु ऐडेड कोर्स प्रारंभ करने बारे एमओयू पर हस्ताक्षर

0
364
Rohtak News/MoU signed between Maharishi Dayanand University and British Council for starting value added courses
Rohtak News/MoU signed between Maharishi Dayanand University and British Council for starting value added courses
आज समाज डिजिटल, Rohtak News :
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय तथा ब्रिटिश काउंसिल के मध्य आज अंग्रेजी भाषायी कौशल क्षमता संवर्धन हेतु वैल्यु ऐडेड कोर्स प्रारंभ करने बारे एमओयू (करार पत्र) पर हस्ताक्षर किए गए। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में एमडीयू कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा ब्रिटिश काउंसिल की ओर से ब्रिटिश काउंसिल इंडिया, उत्तर भारत की निदेशक राशी जैन ने हस्ताक्षर किए। इस करार पत्र के तहत एमडीयू में- ब्रिटिश काउंसिल इंगलिश लैंगवेज कम्पीटेंस फॉर एवरीडे लाइफ एण्ड प्रोफेशनल कॅरियर विषयक वैल्यु ऐडेड पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा।

पाठ्यक्रम में हाइब्रिड माध्यम से शिक्षण कार्य होगा

इस पाठ्यक्रम में हाइब्रिड माध्यम से शिक्षण कार्य होगा। ब्रिटिश काउंसिल से अंग्रेजी भाषायी विशेषज्ञ एमडीयू के विद्यार्थियों को भाषायी कौशल का प्रशिक्षण देंगे। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में ब्रिटिश काउंसिल के साथ हुआ ये शैक्षणिक करार विश्वविद्यालय प्रगति यात्रा में एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर है। कुलपति ने कहा कि एमडीयू के ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों के लिए यह वैल्यू ऐडेड पाठ्यक्रम संचार-संप्रेषण क्षेत्र में उनकी कैपीसिटी बिल्डिंग करेगा।

एमडीयू यूके के शीर्ष विश्वविद्यालयों से टाई-अप करेगा

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में विद्यार्थियों के लिए यह वैल्यू ऐडेड पाठ्यक्रम संचार-संप्रेषण क्षेत्र में उनकी कैपीसिटी बिल्डिंग करेगा। आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में संचार एवं अंग्रेजी भाषायी कौशल बेहतरीन कॅरियर का रास्ता प्रशस्त करेगा, ऐसा कुलपति का कहना था। उन्होंने कहा कि एमडीयू सेंटर फॉर लैंगवेज स्किल्ज तथा साफ्ट स्किल्ज (सीएलएएस) के माध्यम से विद्यार्थियों के भाषायी कौशल तथा साफ्ट स्किल्ज विकास का रास्ता प्रशस्त कर रहा है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने उम्मीद जताई कि भविष्य में ब्रिटिश काउंसिल के माध्यम से एमडीयू यूके के शीर्ष विश्वविद्यालयों से टाई-अप करेगा।

 

Rohtak News/MoU signed between Maharishi Dayanand University and British Council for starting value added courses
Rohtak News/MoU signed between Maharishi Dayanand University and British Council for starting value added courses

प्रो. आशीष दहिया ने सीएलएएस की विभिन्न गतिविधियों तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी

कार्यक्रम के प्रारंभ में सीएलएएस निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने सीएलएएस की विभिन्न गतिविधियों तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस करार के तहत ब्रिटिश काउंसिल सीएलएएस के तत्वावधान में ये वैल्यू ऐडेड पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाएगा, जिसका लाभ विद्यार्थी अपने करियर-लक्ष्य हासिल करने में उठा पाएंगे। ब्रिटिश काउंसिल इंडिया की उत्तर भार की निदेशक राशि जैन ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा के शीर्ष विश्वविद्यालय एमडीयू के साथ एमओयू कर हर्षित है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काउंसिल के माध्यम से संचालित ये पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषायी कौशल युक्त करेगा तथा उनमें आत्म विश्वास का संचार भी करेगा।

अधिकारिक बैठकों में प्रेजेंटेशन कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि ये पाठ्यक्रम महज वैल्यू ऐडेड पाठ्यक्रम ही नहीं, बल्कि एमडीयू के विद्यार्थियों के लिए लाइफ ट्रांसफार्मिंग अनुभव रहेगा। राशि जैन ने इंडिया-यूके रोडमैप 2030, एमडीयू के प्रोग्राम तथा ब्रिटिश काउंसिल द्वारा संचालित गोइंग ग्लोबल पार्टनरशिप बारे भी जानकारी दी। ब्रिटिश काउंसिल की प्रतिनिधियों- रीतू वर्मा तथा अनुपमा मोंडी ने इस वैल्यू ऐडेड पाठ्यक्रम बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम के तहत प्रस्तुतिकरण एवं समूह चर्चा कौशल, साक्षात्कार कौशल, आशु भाषण तथा अधिकारिक बैठकों में प्रेजेंटेशन कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस एमओयू हस्ताक्षर समारोह में डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, डीन/निदेशक/विभागाध्यक्ष- प्रो. हरीश कुमार, प्रो. संजू नंदा, प्रो. सुरेन्द्र कुमार, प्रो. जेएस हुड्डा, प्रो. इंद्रजीत, प्रो. बी. नरसिम्हन, प्रो. सत्यवान बरोदा, प्रो. युद्धवीर सिंह, प्रो. सुमित गिल, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, टीपीओ अरूण हुड्डा समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच