Rohtak News बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी व भारत स्काउट एंड गाइड के बीच  हुआ एमओयू

0
211
MoU signed between Baba Mastnath University and Bharat Scouts and Guides
रोहतक। बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी अस्थल बोहर रोहतक में हरियाणा स्टेट भारत स्काउट एंड गाइड चंडीगढ़ तथा बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के बीच मेमोरेंडएम ऑफ एसोसिएशन (एमओयू)साइन किया गया।

इस अवसर पर बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) एच एल वर्मा ने स्काउट के अधिकारियों का यूनिवर्सिटी में पहुंचने पर स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्राएं स्काउटिंग के सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे।
कुलपति प्रोफेसर वर्मा ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइडिंग का उद्देश्य चरित्र का गठन है, ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण, हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल प्राप्त करना व कुशलता से सेवा की एक उचित भावना की खेती है। इस लक्ष्य का पीछा करने से लडक़े और लड़कियों में अच्छी नागरिकता का विकास होता है।
प्रोफेसर (डॉ) आरके गुप्ता, कुलपति अग्रसेन यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश कम स्टेट कमिश्नर रेंजर रोवर्स हरियाणा, असिस्टेंट स्टेट कमिश्नर हरिओम शर्मा और स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर एलएस वर्मा तथा अन्य रेंजर ओर रोवर्स के अधिकारियों ने बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में छात्रों को स्काउटिंग के महत्व तथा छात्र जीवन में स्काउटिंग से जुडक़र कैसे अपने व्यक्तित्व का विकास करकर देश का आदर्श नागरिक बन जाए पर विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइडिंग का उद्देश्य चरित्र का गठन है, ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण, हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल प्राप्त करना व कुशलता से सेवा की एक उचित भावना की खेती है। इस लक्ष्य का पीछा करने से लडक़े और लड़कियों में अच्छी नागरिकता का विकास होता है। स्काउट एवं गाइड एक स्वयंसेवी विश्वव्यापी आंदोलन है। इसका प्रमुख उद्देश्य मानवजाति की सेवा तथा प्रकृति के संरक्षण के लिए सदैव “तैयार रहना” है। स्काउट संबंधी गतिविधियाँ युवाजन अर्थात छात्र तथा छात्राओं के शारीरिक विकास, मानसिक विकास, सामाजिक विकास, आध्यात्मिक विकास तथा भावनात्मक विकास में सहायता प्रदान करती हैं।
इस अवसर पर बलराज आर्य व श्रीमती सुशील बाला जिला ऑर्गेनाइजर कमिश्नर रोहतक, डॉ सुनील मेहरा व मंजू देवी डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कमिश्नर रोहतक, रजिस्ट्रार मनोज कुमार वर्मा, डीन एकेडमिक नवीन कपिल, डॉक्टर सुधीर मलिक डीएसडब्ल्यू आदी उपस्थित थे।