सत बाबा सांवल शाह आश्रम में मनी गुरु पूर्णिमा

0
371
Money Guru Purnima at Sat Baba Sawal Shah Ashram
Money Guru Purnima at Sat Baba Sawal Shah Ashram

आज समाज डिजिटल, Rohtak News:
भिवानी चुंगी स्थित सत बाबा सांवल शाह आश्रम में आज महामंडलेश्वर राघवेंद्र भारती महाराज की अध्यक्षता में श्रद्धालुओं ने गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

गुरु की महिमा को बताया अपरंपार

महामंडलेश्वर राघवेंद्र भारतीय ने कहा कि इस जगत में गुरु की महिमा अपरंपार है। गुरु ही अपने शिष्य को जीवन जीने का सही तरीका बताता है और एक पिता की तरह सदैव उसकी मदद करता है। बताया कि कैसे लोगों को सनातन धर्म से जोड़ा जाये और अपने गुरुओं के प्रति किस प्रकार से प्रेम करना चाहिए। इसके साथ-साथ बाबा गौरव श्याम महाराज, बाबा सुक्खा शाह महाराज ने भी भक्तों को आशीर्वाद दिया।

भजनों पर खूब झूमे भक्त

इस अवसर पर आश्रम के महंत बाबा मदन शाह, महाराज महंत बाबा प्रेमदास के आशीर्वाद से बाबा काला शाह महाराज ने तीन दिवसीय भगवान राम जी के संकीर्तन किए। श्री राम नाम के जयकारे और काली कमली वाला मेरा यार है जैसे भजनों से सारी साध-संगत को मंत्रमुग्ध किया गया। आश्रम में सैकड़ों लोगों ने आकर महाराज का आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.