महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाएगा

0
234
Rohtak News/MDU will enthusiastically celebrate the tricolor program at every home from August 13 to 15
Rohtak News/MDU will enthusiastically celebrate the tricolor program at every home from August 13 to 15

आज समाज डिजिटल, Rohtak News :

 

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाएगा।
एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा तय की गई। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रत्येक भवन के ऊपर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। वहीं, बॉयज हास्टल तथा गर्ल्स हास्टल परिसर में भी झंडा फहराया जाएगा। साथ ही, एमडीयू के आवासीय परिसरों के घरों पर भी तिरंगा फहराया जाएगा। इस संबंध में छात्र कल्याण कार्यालय, इंजीनियरिंग सैल, खेल कार्यालय, यूथ रेड क्रॉस तथा सामान्य प्रशासन शाखा कार्यलय कार्यक्रम का समन्वयन करेंगे।

 

 

Rohtak News/MDU will enthusiastically celebrate the tricolor program at every home from August 13 to 15
Rohtak News/MDU will enthusiastically celebrate the tricolor program at every home from August 13 to 15

हर घर तिरंगा अभियान में अपना योगदान देने का आह्वान किया

वहीं, एमडीयू से संबद्ध महाविद्यालयों के भवनों पर भी तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। इस संबंध में डीन, कालेज डेवलपमेंट काउंसिल समन्वयन करेंगे। कुलपति ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्र पे्रम को अभिव्यक्त करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने पूरे विश्वविद्यालय समुदाय से हर घर तिरंगा अभियान में अपना योगदान देने का आह्वान किया। बीती शाम आयोजित इस बैठक में डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, डीन कालेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. एएस मान, डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, निदेशक स्पोर्ट्स डा. डीएस ढुल, अधिशासी अभियंता जेएस दहिया, उपकुलसचिव सामान्य प्रशासन डा. राजीव शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक यूथ रेड क्रॉस डा. अंजू धीमान तथा निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी शामिल हुए।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook