मदवि के कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का दौरा

0
314
MDU Vice Chancellor Visited the Examination Centers
MDU Vice Chancellor Visited the Examination Centers

संजीव कौशिक, Rohtak News:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के सम सेमेस्टरों की स्नातकीय (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) परीक्षाएं शुरू हुई। मदवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज विश्वविद्यालय परिसर और संबंद्ध महाविद्यालय में परीक्षा केंद्रों का दौराकर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

केंद्र अधीक्षक और परीक्षकों से ली फीडबैक

प्रो. राजबीर सिंह ने संबंधित परीक्षा केंद्र अधीक्षकों, परीक्षकों से परीक्षा व्यवस्था की फीडबैक ली। उन्होंने परीक्षार्थियों से संवाद भी किया। मदवि के परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिंधु और निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी इस दौरे के दौरान साथ रहे। कुलपति और परीक्षा नियंत्रक ने एमडीयू कैंपस में विधि विभाग और इमसार का दौरा किया। तदुपरांत, रोहतक में जाट महाविद्यालय का दौरा किया। उन्होंने इन सभी विभागों और महाविद्यालयों में परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षा व्यवस्था पर संतुष्टि जताई।

ये अधिकारी रहे साथ

उन्होंने संबंधित परीक्षा अधीक्षकों और परीक्षकों से परीक्षा की शुचिता बरकरार रखने तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार की कदाचार रोकने के दिशा-निर्देश दिए। जाट कॉलेज के प्राचार्य डा. महेश ख्यालिया कॉलेज में कुलपति विजिट के दौरान साथ रहे। एमडीयू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बलराज सिंह इस विजिट के दौरान साथ रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.