रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का धरना चौथे दिन भी भी कुलपति कार्यालय के सामने शांतिपूर्वक जारी रहा। वीरवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रिटायर्ड शिक्षक संघ, रिटायर्ड गैर शिक्षक कर्मचारी संघ एवं चार विद्यार्थी संघों ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का पुरजोर समर्थन किया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के प्रधान डॉ विकास सिवाच ने आरोप लगाया कि एक तरफ तो विश्वविद्यालय के पास तनख्वाह एवं पेंशन के पैसे नहीं हैं लेकिन कुछ समय पहले करोड़ों रुपए के बूम बैरियर और कैमरे लगाए गए जो कभी भी पूरी तरह से काम में नहीं लाए जा सके। करोड़ों रुपए की नई रसोई फैकल्टी हाऊस में बनाई जा रही है, 70 करोड़ से ऊपर के टेंडर लगाए जा रहे हैं। नए छात्र जब विश्वविद्यालय में आते हैं तो इंडक्शन प्रोग्राम के नाम पर लाखों रुपए पांच दिन में स्वाह कर दिए जाते हैं। पार्टी विशेष के राजनीतिक प्रोग्राम पर भी पिछले 10 साल में सेमिनार दिखाकर लाखों रुपए स्वाहा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ सभी मुद्दों को लेकर सजग है और जब तक लिखित में समय सारणी के अनुसार प्रशासन और शासन के समक्ष लाए गए मुद्दों पर किसी फैसले पर नहीं पहुंच जाता, जब तक शिक्षक संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रखेगा।