महाराजा अग्रसेन मंदिर में महा आरती का आयोजन

0
332
Will Curb the Supply and Demand of Drugs
Will Curb the Supply and Demand of Drugs

संजीव कौशिक, Rohtak News:
महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में मंगलवार को महाराजा अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन मंदिर में महा आरती का आयोजन किया गया आरती में मुख्य अतिथि के रुप में एलपीएस बोसर्ड के एमडी राजेश जैन और मनमोहन गोयल उपस्थित रहे।

जन्मदिन पर भेंट की तलवार

उन्होंने अग्रसेन महाराज की जी आरती की और अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य केक काटा गया व मिठाई बांटी। ट्रस्ट के सदस्यों की ओर से उन्हें शक्ति का प्रतीक तलवार भेंट कर उन्हें वैश्य अग्रवाल समाज का नेतृत्व करने की अपील की गई। ट्रस्ट के प्रधान सुशील गुप्ता, देशराज बंसल, वरुण सिंघल, अंकित बंसल, अमित महमियां मंजू गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज और राजनीति में भागीदारी नहीं मिल रही है। राज्यसभा चुनावों में भी वैश्य अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिला। इससे पहले यह सीट वैश्य अग्रवाल समाज के सुभाष चंद्रा के पास थी महाराज अग्रसेन विकास ट्रस्ट के सदस्यों में आने वाले समय में वैश्य अग्रवाल समाज को राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर मीडिया प्रभारी राजीव जैन, विनोद जैन, शंकर लाल गर्ग, ईश्वर सिंगल, पंकज भालोटिया, सुशील गुप्ता, लोकेश जैन अमित मम्मियां, अशोक गुप्ता गणपत राय गोयल, संजय भालोटिया ,पवन तायल, अनिल बंसल, राजेंद्र गोयल, देशराज बंसल, राहुल जैन, मनोज गर्ग और हरि ओम के अलावा काफी संख्या में वैश्य अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.